एटा ~ अपने ही अपहरण की झूठी कहानी बनाने वाला युवक बागवाला पुलिस की गिरफ्त में, मामा की बेटी से शादी करने को बनाई थी पूरी योजना, बागवाला पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

घटनाः-
दिनांक 02.07.2021 को वादी श्री सुखवीर सिंह पुत्र श्री चिरौजीलाल निवासी ग्राम नगमई थाना बागवाला जिला एटा ने सूचना दी कि दिनाक 01.07.2021 को समय करीव 7.30 बजे शाम उसके लड़के विजय फोन करके वताया कि पप्पू पुत्र सोन सिंह निवासी नगमई थाना मलाबन एटा ने उसकी पकड़ कर ली है, और अपने साथ ले जा रहा है इस सूचना पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 161/2021 धारा 364 भादवि थाना बागवाला एटा बनाम पप्पू पुत्र सोन सिंह उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत किया गया
गिरफ्तारी/बरामदगी
दिनांक 04.07.2021को उ0नि0 किशोरीलाल मीना मय हमराही फोर्स केअपह्रत विजय कुमार की सुरागरसी पतारसी में धूमरी की तरफ से बागवाला की तरफ आ रहे थे तो नगला रंजीत से पहले बांयी तरफ बने मन्दिर के पीछे बने बरामदे से अपह्रत विजय कुमार पुत्र सुखवीर सिंह नि0 नगमई थाना बागवाला एटा को समय 7 बजे सुबह बरामद किया गया।
पूछ्ताछ तथा अनावरण
अपह्रत विजय कुमार से थाना लाकर पूछताछ की गयी तो बताया कि मैं मामा की छोटी बेटी से प्यार करता हूँ, उसकी बड़ी बहन उसकी शादी कालू उर्फ रतनेश पुत्र सुरेश निवासी नगमई थाना मलावन एटा से कराना चाहती थी, इस वजह से मेरा कालू उर्फ रतनेश से मनमुटाव हो गया था, मुझे लगा कि अब कालू उर्फ रतनेश मेरी शादी नहीं होने देगा तो मैंने कालू और मामा की लड़की को मामा की बड़ी लड़की के घर में आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया ये बात मैंने गाँव मे आकर बतायी तो पप्पू उर्फ रामवीरेश व सर्वेश ने मुझे उल्टा ही डांट दिया, मै बहुत डर गया था दोनों के परिवार वाले मुझसे नाराज हो गये तो मैंने पप्पू के परिवार वालों को सबक सिखाने के लिये अपने अपहरण की झूठी योजना बनायी, मैंने सोचा कि मैं रामवीरेश उर्फ पप्पू व कालू उर्फ रतनेश के खिलाफ झूठा मुकदमा अपहरण का लिखाकर जेल भिजवा दूँगा तो मेरी शादी मामा की बेटी से हो जायेगी। तथाकथित अपह्रत से पूछताछ के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त का नाम पता
1- विजय कुमार पुत्र सुखवीर सिंह निवासी ग्राम नगमई थाना बागवाला एटा
गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्म0गण
1- उ0नि0 किशोरीलाल मीना
2- है0का0 417 शान मुहम्मद
3- है0का0 131 प्रदीप कुमार
4- का0 1372 आस मौहम्मद
5- रि0का0 अनिकेत कुमार
6- महि0का0 808 पूजा शर्मा
थाना बागवाला जिला एटा