लखनऊ
उत्तर प्रदेश के नए DGP मुकुल गोयल ने पदभार ग्रहण किया

नवागत डीजीपी ने प्रेसवार्ता में दिया बयान
क्राइम कंट्रोल मुख्य कर्तव्य
अपराध नियंत्रित करना हमारा कर्तव्य,
छोटे-छोटे अपराधों को नजरंदाज न करें,
छोटे अपराधियों पर भी कार्रवाई हो,
पुलिस कार्य में तकनीति का इस्तेमाल जरूरी,
सभी अधिकारी फील्ड में जाएं
अधिकारी ज्यादा से ज्यादा जनता से मिलें ,
छोटी आपराधिक घटनाओं पर भी लगाम जरूरी,
पुलिस- जनता के बीच दूरी कम करें,
पुलिस कर्मी जनता से जुड़े- डीजीपी गोयल,
धर्मान्तरण मामले पर अधिकारियों से बात करूंगा,
जो निर्दोष हैं उसे परेशान नहीं किया जायेगा,
दोषियों के खिलाफ जरूर कार्रवाई की जाएंगी,
सोशल मीडिया एक बड़ी चुनौती है- डीजीपी,
इसपर खास रणनीति के तहत काम करेंगे,
बिकरू कांड पर बोले डीजीपी मुकुल गोयल,
कुछ छोटी गलतियों से हुआ बिकरू कांड,
सबको सुरक्षा का एहसास दिलाना ही प्राथमिकता,