बीबी को तलाक के बाद न देना पड़े गुजारा भत्ता, गुस्से में शख्स ने 5.3 करोड़ रुपये में लगा दी आग

पैसा हर किसी के लिए बहुत इंपोर्टेंट होता है. अगर आपके घर में ढेर सारे पैसे रखे हों और उनमें आग लग जाए तो आपका सबकुछ बर्बाद ही हो जाएगा. कनाडा में एक ऐसा ही अजीबो-गरीब मामला सामने आया था. जब एक शख्स ने करीब 10 लाख कनाडाई डॉलर यानि करीब 5.3 करोड़ रुपए में आग लगा दी थी. इसका कारण जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. दरअसल वह शख्स नहीं चाहता था कि उसकी पत्नी को तलाक के बाद गुजारा-भत्ता के रुप में बड़ी रकम देनी पड़े. इसलिए उसने अपने सारे पैसों में खुद अपने हाथों से आग लगा दी. जिस शख्स ने अपने सारे पैसों में आग लगा दी, उसका नाम ब्रूस है. जस्टिस के सामने उसने बताया कि उसके 6 बैंक अकाउंट्स थे. इन सभी बैंक अकाउंट्स से उसने 25 बार में करीब 5.3 करोड़ रुपये निकाले. इसके बाद इन सभी पैसों को एक जगह इकट्ठा कर उनमें आग लगा दी. कोर्ट में उसने बताया कि इन रुपयों को जलाने का उसके पास न तो कोई गवाह है और न ही कोई सबूत है. शख्स ने बताया कि यह कोई ऐसी चीज नहीं थी जो मैं आम तौर पर करता हूं. मैंने अपनी जिंदगी की पूरी गाढ़ी कमाई में आग लगा दी. ब्रूस की बात सुनकर कोर्ट ने अपने आदेशों का उल्लंघन करने के जुर्म में ब्रूस को एक महीने की सजा सुनाई. हालांकि इस शख्स की बात पर लोगों को यकीन नहीं हो रहा है. शख्स ने जब खुद को सभी बैंकों से निकाले गए रुपयों की रसीद दिखाई. इसके बाद लोगों को इस बात पर यकीन हुआ. जिन पैसों में ब्रूस ने आग लगाई थी, उसने प्रॉपर्टी बेचकर उन पैसों को जमा किया था. अपनी जिंदगी भर की कमाई को उसने सिर्फ इसलिए आग के हवाले कर दिया. जिससे कि उसे अपनी पत्नी को कुछ भी नहीं देना पड़े. ब्रूस की इस हरकत पर जस्टिस ने कहा कि यह व्यक्तिगत तौर और सार्वजनिक नजरिए से भी गैरजिम्मेदाराना है. ब्रूस को इसी के चलते एक महीने के लिए जेल भेज दिया गया. कोर्ट ने इसके साथ ब्रूस को अपनी पूर्व पत्नी को 2000 डॉलर देने का निर्देश दिया. जबतक ब्रूस अपनी मंगेतर को कोर्ट में पेश नहीं करता.