
एटा – थाना जैथरा पुलिस को मिली सफलता, थाना जैथरा पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ के मामले में वांछित चल रहा आरोपी युवक गिरफ्तार *घटना* – दिनांक 30.06.2021 को वादी द्वारा थाना जैथरा पर इस आशय कि सूचना दी गयी कि दिनांक 29.06.2021 को उसकी नाबालिग पुत्री अपनी भैंसों को दलिया डालने गई थी तभी अजीत पुत्र जगदीश निवासी कुकराया रतनपुर थाना जैथरा जिला एटा ने बुरी नियत से उसे खेतों में खींच कर ले जाने लगा इतने में पुत्री द्वारा शोर मचाने पर उसकी माँ के आ जाने से आरोपी खेतों की तरफ भाग गया। इस सूचना थाना जैथऱा पर मुअसं- 303/2021 धारा 354 क (1)(i) आईपीसी व 7/8 पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया। *गिरफ्तारी* – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुये थानाध्यक्ष जैथरा को अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। दिनांक 02.07.2021 को थाना जैथरा पुलिस द्वारा अभियुक्त अजीत को मुखबिर की सूचना पर बहगो भट्टा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता
- अजीत पुत्र जगदीश निवासी ग्राम कुकराया रतनपुर थाना जैथरा जिला एटा। गिरफ्तार करने वाली टीम
- उ0नि0 योगेन्द्र कुमार
- है0का0246 रूस्तम सिह
- का0 1256 सुशील कुमार
- का0 1296 विवेक कुमार (चालक)