सूचना देकर कब्जे में लिये गये 5 लाख 30 हजार रूपये को सुपुर्दगी में दिया गया

एटा ~ थाना अलीगंज पुलिस ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, सराय अगह्रत सरिया लेकर आयी आयशर केन्टर गाड़ी वापस जाते समय अलीगंज सराय अड्डापर केन्टर गाड़ी चालक की अचानक तबियत खराब हो जाने पर पीड़ित को एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भिजवाना एवं गाड़ी में रखें 5 लाख 50 हजार रूपये को कब्जे में लिया गया एवं बरामद रुपयों में से 20 हजार रुपये उपचार हेतु चालक के पुत्र पुष्पेंद्र को दिए गए। गाड़ी मालिक / कम्पनी ट्रासपोर्ट मैनेजर को सूचना देकर कब्जे में लिये गये 5 लाख 30 हजार रूपये को सुपुर्दगी में दिया गया, मालिक, परिजनों व आमजन ने की भूरि भूरि प्रशंसा। वाक्या कुछ इस प्रकार है कि दिनांक 01.07.2021 को एक आयशर केन्टर नम्बर UP20T6759 चालक वरूण कुमार पुत्र श्री हरफुल सिंह निवासी ग्राम नजरपुर थाना चान्दपुर जनपद बिजनौर अपने पुत्र पुष्पेन्द्र के साथ Enershell Alloys & Steel (p) LTD से सराय अगह्रत थाना नयागांव सरिया लेकर आये थे। सरिया अगह्रत डालकर गाड़ी चालक वरूण उपरोक्त अपने पुत्र के साथ वापस जा रहा था कि अलीगंज सराय अड्डा के पास अचानक गाड़ी चालक वरूण कुमार तबियत खराब हो गयी। जिससे चालक द्वारा अपनी गाड़ी को सराय अडडा के पास खड़ी किया गया। थाना क्षेत्रान्तर्गत सराय अडडा पर कोबरा पर ड्यूटीरत आरक्षी सन्त कुमार व आरक्षी पंकज कुमार कर्दम पहुँचे एवं खड़ी गाड़ी के बारे मे जानकारी की गयी तो चालक के पुत्र द्वारा बताया कि मेरे पिता जी की तबियत खराब हो गई है और हम बिजनौर के रहने वाले है। आरक्षियों द्वारा गाड़ी की चैक किया गया तो एक थैले में रखे 5 लाख 50 हजार रूपये बरामद हुये। चालक की हालत गंम्भीर देखते हुए उपरोक्त कर्मियों द्वारा मौके पर एम्बुलेंस बुलायी गयी तथा पीड़ित चालक को एम्बुलेंस द्वारा सामु0स्वा0केन्द्र अलीगंज एवं जिला अस्पताल एटा मय पुत्र पुष्पेन्द्र को बरामद पैसों में से 20 हजार रूपये देकर उपचार हेतु भिजवाया गया तथा शेष 5 लाख 30 हजार रूपयों को थाना पर दाखिल किया गया एवं केन्टर गाड़ी भी थाना पर लायी गयी। जिसकी सूचना सम्बन्धित कम्पनी एवं चालक वरूण के परिवारीजनों की दी गयी। सूचना के आधार पर गाड़ी मालिक / ट्राँसपोर्ट मैनेजर इन्द्रपाल सिंह पुत्र जबर सिंह निवासी गली न0 2 आदर्श नगर थाना कोतवाली शहर बिजनौर व भोजपाल सिंह थाना पर उपस्थित आये। जिन्हें गाड़ी एवं बरामद पैसो को अपना होना बताया एवं बताया कि गाड़ी चालक की दौराने इलाज मृत्यु हो गयी है। बरामद रुपये (5 लाख 30 हजार रूपये) व आयशर केन्टर को नियमानुसार वाहन स्वामी / आगन्तुक को रुपये / वाहन प्राप्ति के सम्बन्ध में हस्ताक्षर बनवाकर समक्ष गवाहन सुपुर्द किया गया। जिसके सम्बन्ध में वाहन स्वामी द्वारा पुलिस की ईमानदारी की मिसाल बताते हुए अलीगंज पुलिस विभाग की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया है।

रुपये बरामद कर वाहन स्वामी को रुपये सुपुर्द करने वाली पुलिस टीमः-

  1. प्र0नि0 अशोक कुमार सिंह
  2. निरीक्षक श्री रामकुँवर सिंह
  3. उपनिरीक्षक श्री संजीव कुमार
  4. आरक्षी 1212 सन्त कुमार
  5. आरक्षी पंकज कुमार कर्दम
  6. आरक्षी चौधरी सतीश चन्द्र

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks