लखनऊ बिग ब्रेकिंग*
सुप्रसिद्ध शायर मुनव्वर राना के घर आधी रात के बाद पुलिस का छापा

मुनव्वर राना के घर भारी पुलिस बल की छापामारी
मुनव्वर राना के परिवार एवं महिलाओं को पुलिस कर रही है प्रताड़ित ।
आधी रात में मुनव्वर राना के घर पुलिस कर रही है छापेमारी, घरवालों के आरोप, पुलिस ने मोबाइल छीना , अभद्रता,गाली गलौच की
पुलिस की छापेमारी से पीड़ित परिवार परेशान।
थाना हुसैनगंज के एफआई ढींगरा अपार्टमेंट में रहते हैं मुनव्वर राना।
पुलिस के भेस में गुंडे थे या गुंडों के भेस में पुलिस – सुमैया राणा
मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा ने लगाया कमिश्नरेट पुलिस पर आरोप
लगभग 100 से अधिक पुलिस कर्मी बिना कुछ बताए अचानक घर में घुस गए – सुमैया राणा
घर में मौजूद महिलाओं और बच्चों का फोन छीन कर जबरन देर रात पुलिस ने किया परेशान
बिना किसी ऑफिशियल नोट के 28 जुलाई को भाई पर हुई फायरिंग का हवाला देकर पुलिस ने की छापेमारी – सुमैया राणा
मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा ने फेसबुक लाइव होकर किया वीडियो वायरल
देर रात पूरे एरिया को घेर कर मुनव्वर राणा के घर पुलिस की बड़ी छापेमारी ।।