कुशीनगर तमकुही राज/विकास खण्ड तमकुही राज के अन्तर्गत सिंदुरिया बुजुर्ग में शनिवार की सुबह ट्रांसफार्मर जलने से आपूर्ति ठप हो गई

सिंदुरिया बुजुर्ग में शनिवार की सुबह अचानक ट्रांसफार्मर धू-धू कर जलने लगा, किसी तरह उसे बुझाया गया। ट्रांसफार्मर से जिन घरों को आपूर्ति होती थी वे घर अंधेरे में डूब गए। शनिवार की सुबह आपूर्ति बहाल न होने से लोगों के सामने पानी को लेकर संकट खड़ा हो गया, क्योंकि पूरे दिन मोटर नहीं चले। हैंडपंप से लोगों को पानी का इंतजाम करना पड़ रहा महिलाओं और बच्चों को उमस भरी गर्मी में विशेष परेशानी झेलनी पड़ रही है। मोबाइल चार्ज करने के लिए लोगो को दूसरे गांव में जाना पड़ रहा है। पटहेरवा फिटर विद्युत आपूर्ति अभी कुछ ही दिन हुआ है चालू हुये और सिंदुरिया बुजुर्ग की आज ट्रांसफार्मर जल गया। कोविड 19 को लेकर सप्ताह में दो दिन का लॉक डाउन लगा हुआ है जिससे लोग घर मे ही रह रहे है और इसी में बिजली आपूर्ति न होने से कामकाज प्रभावित हो रहा है। लोगों एव बच्चों को उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ रही है।नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान जाहिर हुसैन उमेश यादव युगेश गुप्ता तेज प्रताप खुर्शेद आलम सिनोद कुशवाहा विभूति गुप्ता फुलेना गुप्ता,पारश गोंड़ आदि लोगो ने नई ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की है वही महिलाओं और बुजुर्गों का कहना है इस उमस भरी गर्मी में जीना दुस्वार हो गया ।