*जिला अस्पताल एटा को लिए मिले 4 वैल्टीलेटर*

◾डीएम सुखलाल भारती, सीडीओ मदन वर्मा ने जिला अस्पताल पहुंचकर बैल्टीलेटर को अपने समक्ष इंस्टॉल कराये ◾बैल्टीलेटर प्राप्त होना जनपद के लिए बड़ी उपलब्धि है-डीएम
◾कोरोना वायरस से संक्रमित संदिग्ध मरीजों को बैल्टीलेटर पर रखा जा सकेगा
◾वार्ड में समुचित साफ सफाई के साथ ही नियमित रूप से सैनिटाइजेशन कराने हेतु मौजूद सीएमओ डा० राजेश अग्रवाल को निर्देश दिए
◾ब्लड बैंक में २५० यूनिट के सापेक्ष मिला ४१ यूनिट ब्लड मिला, प्रगति में सुधार के निर्देश दिए
◾डीएम, सीडीओ ने इस दौरान निर्माणाधीन ०८ बैडेड कोविड हॉस्पीटल का भी औचक निरीक्षण किया
◾डीएम ने कहा कि निर्माणाधीन अस्पताल को अतिशीघ्र तैयार किया जाए
◾संदिग्ध मरीजों की देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं-डीएम
◾लापरवाही बरतने वाले चिकित्सकों, मैडीकल स्टाफ के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही
◾निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा० अजय अग्रवाल, सीएमएस डा० राजेश अग्रवाल सहित अन्य चिकित्सक एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे