
प्रतापगढ़ । यू. पी. जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) के प्रदेश अध्यक्ष रतन दीक्षित व एबीपी गंगा के प्रयागराज मण्डल प्रभारी मोहम्मद मोईन आज पत्रकार स्व. शुलभ श्रीवास्तव के घर पहुँचे औऱ परिजनों को ढांढ़स बधाते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया ।
इस दौरान ने एबीपी संस्थान की तरफ से पहली क़िस्त के रूप में पत्रकार शुलभ श्रीवास्तव की पत्नी रेणुका को 3 लाख 40 हजार 5 सौ का चेक सौंपा गया । संस्थान के सम्पादक रोहित सांवल ने फ़ोन पर रेणुका से बात की, और जल्द ही संस्थान की दूसरी क़िस्त भी भेजने व हर सम्भव मदद का वायदा किया ।
उपजा के प्रदेश अध्यक्ष रतन दीक्षित व एबीपी गंगा के मण्डल प्रभारी मोहम्मद मोईन ने जिलाधिकारी से मिलकर पत्नी को नौकरी, सरकारी आर्थिक मदद, आवास और बच्चों की पढ़ाई के सम्बंध में बात की, औऱ दर्ज मामले की जांच की प्रगति के सम्बन्ध में प्रभारी एसपी सुरेंद्र द्विवेदी से मिलकर जानकारी भी ली ।