
एटा- थाना निधौली कला पुलिस को मिली सफलता, थाना निधौली कला क्षेत्र में नाबालिग बालिका को नशीला पदार्थ सुंघाकर उसके साथ छेड़छाड़ तथा मारपीट के मामले में वांछित चल रहा एक नामजद आरोपी गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में थाना निधौली कला पुलिस द्वारा थाना निधौली कला पर पंजीकृत मुअसं-125/21 धारा 354, 328, 323 भादंवि में एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। *घटना-* दिनांक 09.06.2021 को वादी सत्यपाल पुत्र तोताराम निवासी दूल्हा थाना निधौली कला द्वारा थाना निधौली कला पर इस आशय की सूचना दी गई कि उसकी नाबालिग पुत्री उम्र करीब 16 वर्ष आज पशुओं को चारा डालने गई थी। तभी गांव के अहिबरन पुत्र फतेह सिंह, अनिल पुत्र ओम प्रकाश, दिनेश पुत्र मोहर सिंह ने उसे बुरी नीयत से नशीला पदार्थ सुंघा कर मारपीट की तथा बेहोशी की हालत में गांव के बाहर सबमर्सिबल पर छोड़ दिया। इस सूचना पर थाना निधौली कला पर *मुअसं-125/21 धारा 354, 328, 323 भादंवि* पंजीकृत किया गया। *गिरफ्तारी-* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना में फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी निधौली कला को निर्देशित किया गया। थाना निधौली कला पुलिस द्वारा उक्त घटना में फरार चल रहे अभियुक्त अहिबरन को नगरिया मोड़ के पास से समय करीब 11.30 बजे गिरफ्तार कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। तथा घटना में फरार चल रहे अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1- अहिबरन पुत्र फतेह सिंह निवासी दूल्हा थाना निधौली कलां एटा