
भागलपुर,(बांका ) जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत नवटोलिया गांव के मस्जिद परिसर में स्थित मदरसे में भीषण विस्फोट हुआ है। विस्फोट कितना जबरदस्त था इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि विस्फोट की वजह से पूरा मदरसा ध्वस्त हो गया है। विस्फोट के बाद घटनास्थल के आसपास उठे धुएं के गुबार से बिल्कुल अंधेरा कायम हो गया। विस्फोट की गूंज दूर-दूर तक सुनाई दी। विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के इलाके के ग्रामीण भयभीत हो गए और एक दूसरे से पूछताछ करने लगे।बांका जिला मुख्यालय स्थित चांदन नदी के उस पार सदर थाना क्षेत्र में नवटोलिया गांव स्थित है। इस गांव के मध्य एक बड़ी मस्जिद है और मस्जिद परिसर में मस्जिद के सामने वाले हिस्से में मदरसा चलता है। इसी मदरसे में विस्फोट हुआ है। घटना की सूचना मिलने के साथ ही भारी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ वरीय पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। मामले की छानबीन की जा रही है। मामले की पड़ताल के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाने की बात कही जा रही है। विस्फोट के बाद मस्जिद और मदरसे से जुड़े लोग फरार हो गए बताए गए हैं। गांव से भी अनेक लोगों के फरार हो जाने की खबर है। सुरक्षा बलों के साथ वरीय पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर मामले की जांच कर रहे हैं।
इलाके में चर्चा है कि मदरसे में बम बनाने के दौरान विस्फोट हुआ। जबकि एक अन्य चर्चा के मुताबिक बम का जखीरा मदरसे में छिपा कर रखा रखा गया था जो किसी वजह से विस्फोट कर गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इसके धमाके की गूंज दूर दूर तक सुनी गई। माना जा रहा है कि कई बम एक साथ विस्फोट कर गए थे जिस वजह से धमाका इतना जोरदार रहा।