नवागत जिलाधिकारी एटा अंकित कुमार अग्रवाल IAS एक परिचय

नवागत जिलाधिकारी एटा अंकित कुमार अग्रवाल IAS कौन है…

ग्रह जनपद बिहार से ताल्लुक रखने वाले श्री अंकित कुमार अग्रवाल IAS भी उसी बेच से रिश्ता रखते हैं जिससे तत्कालीन जिलाधिकारी डा0विभा चहल है

2012 बेच से ही दोनो IAS अधिकारी ताल्लुक रखते हैं.

नवागत जिलाधिकारी ने सबसे पहली ट्रेनिग पोस्टिन्ग एटा जिले से लगे फ़र्रुखाबाद जिले मे की थी.

फ़र्रुखाबाद जनपद के बाद वनारस,लखीमपुर खीरी.मुज्जफ़रनगर,लखनऊ मे लगातार सरकार के कई बड़े विभागो को देखने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रयागराज जनपद की सबसे मह्त्वपूर्ण सीट की जिम्मेदारी दी गई,इस सीट पर रहते प्रयागराज मे कई बड़े प्रयोग किये गये जो सफ़लतापुर्वक हुये

महाकुम्भ की असीम सफ़लता मे ADA प्रयागराज की भी अतिमह्त्वपूर्ण भुमिका होती है व प्रयागराज मे शासन द्वारा संचालित तमाम बड़े काम जैसे सीवर लाईन से लेकर बड़े-बड़े ओवर व्रिज मे भी वतौर अंकित कुमार अग्रवाल (IAS)ने ADA के पद पर रहते बेहतरीन उप्लब्धि हासिल की है, के बाद सरकार ने तौह्फ़े के रुप मे जनपद एटा जिलाधिकारी की जिम्मेदारी अंकित कुमार अग्रवाल को दी है

तमाम चुनावी सरगर्मीयो के बीच हुये उत्तर प्रदेश मे इस तरह के ट्रान्सफ़र व अधिकारियो पर गाज गिरना और स्थानातरण होकर आ रहे नये अधिकारियो के लिए चुनौतीपूर्ण तो रहेगा ही,साथ ही जनपद एटा मे उम्दा व कार्यकुशलता मे निपुण अधिकारियो को पचाने मे जनपद के सत्ताधारी हाजमे मे खराब ही है

क्या BJP के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि सपा द्वारा दी गई ऎड पर है

BJP की सत्ता के पिछले चार साल को अगर गौर से अध्ययन किया जाये तो आप हम देखेगे कि जिले मे तैनात किये गये बेहतरीन अधिकारियो को सत्ता के लोग पचा नही पा रहे हैं, कुछ एक कारण देखे तो IAS विजय किरण आंनद,या महेन्द्र सिंह तवर IAS, आई पी पान्डे IAS,या फ़िर तत्कालीन जिलाधिकारी डाO विभा चहल IAS हो को वर्तमान के सत्ताधारी अपनी धार से तेज पाते हैं और पुरी ताकत से विरोध करते हैं जिसका परिणाम यह होता है कि स्थानातरण …..

इन्ही कुछ बेहतरिन अफ़सरो मे IAS अंकित कुमार अग्रवाल भी शामिल होना चाहेगे

अपनी कालिख को बचाने का फ़िर एक प्रयास

पंचायत चुनाव की हार का ठीकरा BJP ने जिलाधिकारी का स्थानातरण करा कर प्रशासन पर तो फ़ोड दिया है परन्तु जनपद के तथाकथित जनप्रतिनीधियो के कार्यो को RSS देखे तो शुन्य स्थिति मे वाहवाही लेना चाहते है,

डा.विभा चहल के बेहतरीन प्रयासों को याद करेगा जनपद

एसा भी पहली बार हुआ था कि एक थानाअध्यक्ष थाने को शराब का ठेका साबित करने पर जेल भेजा गया हो.एसा भी पहली बार हुआ था कि जनपद मे बिना गोली और गाली के पंचायत चुनाव हुये थे परंतु एक अधिकारी CDO अजय प्रकाश के द्वारा किये गये क्रत्य का हर्जाना पुरे प्रशासन को भुगतना पडा हो,

अग्रिम जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल IAS के लिये प्रशासन मे बैठे विभिषणो को तलाशने मे भारी कसरत करनी होगी.

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks