गौवध करने वाला हत्यारा निकला शातिर विद्युत चोर-रिपोर्ट,निशाकांत शर्मा

गौवध करने वाला हत्यारा निकला शातिर विद्युत चोर, चोरी की रेलवे पटरी, सीवर लाइन के पाइप, ट्री गार्ड सहित बीएसएनएल की केविल भी खुलेआम रखे है छतों पर
मौके पर पहुंची विश्व हिंदू परिषद की जिला टीम ने कराई कानूनी कार्यवाही
आरोपी शातिर चोर अब तक कर चुका है सैकड़ो गौ हत्याएं
एटा । थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत गांव लालगढ़ी में शातिर किस्म के व्यक्ति द्वारा काफी समय पूर्व से गौ एवं गौवंशीय हत्याएं कर उनके अवैध कारोबार मे लगातार शामिल है। इसका खुलासा आज उस समय हुआ जब वह एक गौवंशीय बछड़े को अपने बेटों के साथ मिलकर भाला बल्लम मार-मार कर बुरी तरह से घायल कर रहा था। गंभीर रूप से घायल इस बछड़े ने मौके पर ही गली में दम तोड़ दिया। इस दर्दनाक घटना को देखने के उपरांत वहां मौजूद  स्थानीय निवासी  विहिप के दीपेंद्र सिंह  तथा अन्य व्यक्तियों में रोष व्याप्त हो गया। उन्होंने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया, तथा दो अन्य फरार होने मे कामयाब हो गये।
           प्राप्त समाचार के अनुसार यह भी पता चला है कि नामजद एफ आई आर “रिपोर्ट” मे सुनील कुमार पुत्र इंद्रपाल सिंह तथा उसके बेटे सोनू, मोनू , छोटू संलिप्त अपराधी बताए गए हैं। पुलिस ने मौके से वह भाला बल्लम भी बरामद कर लिए हैं जिनसे वह गाय तथा पशुओं की हत्या करता था। स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि अपराधी का पूरे क्षेत्र में इस कदर आतंक व्याप्त है कि उसके इस काले कारनामे का विरोध करने का किसी में साहस तक नहीं है,उसके तार ऊंचे स्तर पर सफेदपोश एवं अन्य ताकतवर लोगों से जुड़े हुए बताए गए हैं। यही कारण है कि यह आरोपी लंबे समय से प्रतिबंधित गोवध करता चला आ रहा है, और उसकी भनक थाना पुलिस को भी नहीं लग सकी। इसी के साथ एक दूसरा और जघन्य अपराध इसी के द्वारा किया जा रहा है जिसके तहत उसके जानवरों वाले घेर में आटा चक्की, कुट्टी करने की मशीन, पानी निकालने की समर, विद्युत मोटर, लगी हुई है। जिसे अवैध कटिया के द्वारा संचालित करके सरकार को प्रतिवर्ष लाखों रुपए का चूना लगाया जाता है।
      मजे की बात तो यह है कि एक ओर जहां विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मामूली से एक बल्ब जलाने वाले को गरीब मजबूर व्यक्ति को चोर साबित करने में कोई गुंजाइश नहीं करते, वही लगातार कई वर्षों से इतनी बड़ी विद्युत चोरी करने वाले अपराधी तक उनके हाथ आखिरकार क्यों नहीं पहुंच सके। चर्चा है कि विद्युत विभाग इस बिजली चोरी में बराबर का भागीदार है और रुपया लेकर अवैध कारोबार खुलेआम कराया जाता है। हालांकि इस वक्त सूचना पर पहुंचे विद्युत कर्मचारियों ने चोरी से संबंधित सारे आंकड़े जुटाकर रिपोर्ट दर्ज कराने की जानकारी मीडिया को दी है। यहां पर एक और बडी घटना के सूत्र आरोपी को बड़ा चोर होने के जिंदा सबूत प्रस्तुत करते है। जिसके अंतर्गत वर्ष 1968 में निर्मित ब्राडगेज रेलवे लाइन की लगभग 20 फुट लंबी पटरी तथा सीवर लाइन के कई पाइप और बीएसएनएल की जमीन मे बिछने वाली केविल का बंडल तथा वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण के समय सड़क किनारे लगाए जाने वाले ट्री गार्ड चोरी कर इस आरोपी ने अपनी छत पर खुलेआम रख लिये हैं।
इस संबंध में भी संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने भी बताया है कि वह भी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। और इस अपराध की रिपोर्ट संबंधित अपराधी के विरुद्ध दर्ज करा कर उसे जेल भेजे जाने की कार्रवाई करेंगे। इस प्रकरण में सम्बंधित चोरी के समान की जानकारी का पता चलते ही विद्युत विभाग, जल निगम, रेलवे पुलिस आदि विभागों की टीमें मौके पर जा पहुंची और उन्होंने आरोपी के विरुद्ध अपने अपने विभाग से चोरी किये गए सामान की रिपोर्ट सम्बंधित अपराधी के विरुद्ध थाना पर दर्ज कराए जाने की कार्यवाही की है।
          गौवध की सूचना मिलते ही “विश्व हिंदू परिषद” के पदाधिकारियों मे आक्रोश व्याप्त हो गया, और देखते ही देखते विश्व हिंदू परिषद  तथा बजरंग दल  के तमाम  पदाधिकारी व कार्यकर्ता घटनास्थल पर जा पहुंचे, जिनमें प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष विशन पाल सिंह चौहान, कार्यकारी जिला अध्यक्ष डॉ नीलेश सोलंकी, ब्रज प्रांत के सह समरसता प्रमुख पंडित रामऔतार मिश्र, विभाग अध्यक्ष अरविंद चौहान, बजरंग दल के जिला संयोजक देवेंद्र लोधी, जिला प्रचार प्रमुख प्रशांत सिंह चौहान, बजरंग दल के अवनीश कुमार, राजेश सिंह यादव, उमेश चंद्र आदि लोग लॉक डाउन का  पूर्णत: पालन करते हुए घटनास्थल पर जा पहुंचे जिन्होंने संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर आरोपी के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करा कर दंडात्मक कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

About The Author

Team KNLS Live

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks