यूपी बार काउंसिल के अध्यक्ष हरिशंकर सिंह के काम करने पर BCI ने लगाया रोक, लगे हैं गंभीर आरोप*

🔹हरिशंकर सिंह के स्थान पर देवेन्द्र मिश्र नगरहा को यूपी बार काउंसिल का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है
🔹बीसीआई के सचिव श्रीमन्तो सेन ने हरिशंकर सिंह से अपने पद का दुरुपयोग करने और गबन के आरोपों पर 10 दिन के अंदर लिखित जवाब देने के लिए कहा है.
🔹अध्यक्ष हरिशंकर सिंह को झटका देते हुए उनके अधिकार सीज कर दिए हैं और उनके द्वारा 14 मार्च के बाद लिए गए सभी फैसलों पर रोक
🔹बीसीआई के इस आदेश को जनरल मीटिंग में रखने के निर्देश दिए गए हैं.
🔹यूपी बार काउंसिल के 8 सदस्यों ने हरिशंकर सिंह के खिलाफ बीसीआई चेयरमैन को पत्र लिखा था
🔹सदस्यों ने आरोप लगाया था कि हरिशंकर सिंह अध्यक्ष पद का दुरुपयोग कर मनमाने फैसले कर रहे हैं, उनका कार्यकाल 8 जून को समाप्त हो रहा है।
🔹हरिशंकर सिंह पर आरोप है कि उन्होंने लॉकडाउन का बहाना बनाकर चुनाव के लिए बैठक बुलाने से इनकार कर दिया था
🔹15 मई को 72 लाख के गबन के आरोपी सचिव रामजीत सिंह यादव का निलंबन रद्द करते हुए उन्हें बहाल कर दिया था
🔹क्लर्क के जरिए संयुक्त रूप से बैंक खाता खुलवाया, जिसे ऐसा करने का अधिकार नहीं है