
एटा ~ थाना सकीट पुलिस को मिली सफलता, सकीट थाना क्षेत्र में एक नौ वर्षीय बालिका के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना में वांछित चल रहा आरोपी युवक 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में थाना सकीट पुलिस द्वारा थाना सकीट एटा पर पंजीकृत मुअसं- 24/2021 धारा 354ख भादवि, 3(2)(5a) एससी एसटी एक्ट व 7/8 पोक्सो एक्ट की घटना में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। *घटनाः-* दिनांक 16.03.2021 को वादिया द्वारा थाना सकीट पर इस आशय की सूचना दी गई कि उसके ही गांव के 50 वर्षीय व्यक्ति विशुनपाल ने वादिया की नौ वर्षीय पुत्री के साथ अश्लील हरकत तथा छेड़छाड़ की है, इस सूचना के आधार पर थाना सकीट पर मु0अ0सं0 24/2021 धारा 354ख भादवि, 3(2)(5a) एससी एसटी एक्ट व 7/8 पोक्सो एक्ट बनाम विशुनपाल पुत्र महावीर सिंह निवासी करीमपुर थाना सकीट पंजीकृत किया गया। *गिरफ्तारी:-* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना सकीट को अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया, दिनांक 17.03.2021 को थाना सकीट पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक को मुखबिर की सूचना पर नाजिरपुर चौराहे के पास से समय करीब 11.20 बजे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
1- विशुनपाल पुत्र महावीर सिंह निवासी करीमपुर थाना सकीट