तीन कोरोना पॉजीटिव मरीजों की निगेटिव रिपोर्ट मिलने पर हुई घर वापिसी , ओरनी हॉट स्पॉट से हुआ मुक्त

तीन कोरोना पॉजीटिव मरीजों की निगेटिव रिपोर्ट मिलने पर हुई घर वापिसी , ओरनी हॉट स्पॉट से हुआ मुक्त
———————————-
एटा ! वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण से प्रथम चरण में ग्रसित हुए जनपद के तीन लोगों की आज तीसरी रिपोर्ट भी निगेटिव प्राप्त होने पर उनकी घर वापिसी का फरमान स्वास्थ्य विभाग ने जारी करते हुए उन्हें अभी चौदह दिन तक होमक्वारेन्टाइन में रहने के लिए मशविरा दिया है ! कोविड-19 के जिला स्तरीय नोडल डिप्टी सी एम ओ डा0 एस सी नागर ने स्वराज्य टाइम्स को बताया कि ब्लॉक जलेसर के अन्तर्गत आने वाले ग्राम गनेशपुर से विक्रम पुत्र देवेन्द्र एवं नीरजपाल पुत्र महावीर तथा ब्लॉक निधौलीकलां थाना मारहरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम ओरनी से लक्ष्मी देवी को कोरोना संदिग्ध की श्रेणी में कोरेन्टाइन करके उनके स्वेब की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर ग्राम गनेशपुर व ग्राम ओरनी को हॉट स्पॉट घोषित करते हुए इन लोगों के सम्पर्क में आने वाले लोगों को भी कोरेन्टाइन किया गया था ! डा0 एस सी नागर के मुताबिक तीनो लोगों की लगातार तीन रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त होने पर उन्हे घर वापिसी करते हुए घर के अन्दर ही अलग कमरे को अपने आपको अन्य परिवारीजनों से दो मीटर की दूरी बनाये रखते हुए रहने का मशविरा दिया गया है ! डॉ0 एस सी नागर ने बताया कि अब ग्राम ओरनी हॉट स्पॉट की श्रेणी से मुक्त कर दिया गया है लेकिन ग्राम गनेशपुर के अभी चार अन्य लोग कोरेन्टाइन होने के कारण उनकी तीसरी रिपोर्ट प्राप्त न होने तक गनेशपुर हॉट स्पॉट बना रहेगा !

About The Author

Team KNLS Live

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks