रोज डे–गुलाब देकर जताया प्यार का इजहार– पार्क और शॉपिंग मॉल में युवाओं की भीड

एटा। जलेसर अलीगंज प्यार के इजहार का प्रतीक माने जाने वाले वेलेंटाइन पखवारे की शुरूआत रविवार से हो गई। पहले दिन रोज डे पर लोगों ने अपने-अपने अंदाज में इस दिन को सेलीब्रेट किया। जहां युवाओं ने अपने दोस्तों को गुलाब का फूल दिया तो कई विद्यालयों में विद्यार्थियों ने शिक्षक को गुलाब देकर प्रेम का भाव व्यक्त किया। दूर बैठे दोस्त को याद करने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया।
चौदह फरवरी तक चलने वाले वेलेंटाइन पखवारे का पहला दिन युवाओं के लिए बेहद खास होता है।
रोज डे को लेकर मलदहिया, लंका, मैदागिन, चौक, लहुराबीर आदि जगहों पर सजी गुलाब के फूलों की दुकानों पर सुबह से ही भीड़ लगी रही। और दिनों में पांच से दस रुपये मिलने वाला गुलाब रोज डे के दिन दोगुने दाम पर बिका।
वैसे तो बाजार में लाल- गुलाबी- सफेद- पीला गुलाब बिक रहा था लेकिन सबसे अधिक डिमांड लाल और गुलाबी डिमांड की रही। सबने अपनी-अपनी पसंद का गुलाब खरीदा और दोस्तों को देकर प्रेम का इजहार किया। पहले दिन पार्कों, शापिँग मॉल आदि पर भी चहल-पहल अधिक दिखी।
उधर सोशल मीडिया के माध्यम से भी रोज डे मनाने वालों ने भी मैसेज, फोटो आदि भेजकर दोस्तों को इसकी बधाई दी।
अमूमन वेलेंटाइन डे को लेकर लोग प्रेमी-प्रेमिका के प्यार का इजहार से जोड़कर देखते हैं लेकिन कई विद्यालयों में छात्रों ने शिक्षकों को गुलाब भेंट कर इस पल को यादगार बनाया।
——इन वाॅक्स समाचार—–
किस रंग के गुलाब का मतलब आखिर होता
एटा। व्यक्ति अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए शब्दों का ही नहीं बल्कि कई चीजों का सहारा लेता है। ऐसी ही एक अभिव्यक्ति का साधन है फूल। जी हां आज 7 फरवरी से रोज डे के साथ वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है। ऐसे में प्यार में डूबे लोग अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए कभी गिफ्ट्स तो कभी फूलों का सहारा लेते हैं। अगर आप भी अपने पार्टनर को रोज डे विश करने के लिए गुलाब का फूल खरीदने जा रहे हैं तो पहले यह जरूर जान लें किस रंग के गुलाब का मतलब आखिर होता क्या है। गलत रंग का फूल सामने वाले को देने पर वो आपके बारे में गलतफहमी पाल सकता है। —रेड रोज—-लाल गुलाब को प्रेम का प्रतीक माना जाता है। अगर आप किसी से सच्चे दिल से मोहब्बत करते हैं और उस तक अपने दिल की बात पहुंचाना चाहते हैं तो आप लाल गुलाब का सहारा ले सकते हैं।—-पिंक रोज—गुलाबी रंग का गुलाब तारीफ और प्रशंसा के लिए दिया जाता है। अगर आप किसी शख्स को उसकी दोस्ती के लिए शुक्रिया कहना चाहते हैं तो पिंक रोज आपके लिए बेस्ट है।—पिच रोज—अगर आप किसी को थैंक्यू बोलना चाह रहे हैं या फिर किसी की खूबसूरती की आप प्रशंसा करना चाहते हैं तो आप उन्हें इस रंग का गुलाब दे सकते हैं।—-व्हाइट रोज—ये रंग शांति और सौहार्द का भी प्रतीक है।सफेद गुलाब देने का मतलब है कि आप सामने वाले शख्स को बता रहे हैं कि आपको उनके बारे में सोचना अच्छा लगता है। इसके अलावा आप किसी से माफी मांगने के लिए इस रंग का गुलाब दे सकते हैं।—पीला गुलाब—ये खुशनुमा रंग दोस्ती की निशानी है। कई लोग मानते हैं कि प्यार की शुरुआत दोस्ती से ही होती है। अगर आपको किसी से दोस्ती की शुरुआत करनी है, तो उसे पीला गुलाब गिफ्ट करें।