
कासगंज।अध्यक्ष, राजस्व परिषद, दीपक त्रिवेदी का कासगंज में भव्य स्वागत!अध्यक्ष, राजस्व परिषद, उत्तर प्रदेश, का यहाँ कलैक्टरेट, पर वहाँ के स्टाफ़, तहसील पर लेखपाल संघ, स्टाफ़ द्वारा, एवं एन सी सी बैन्ड द्वारा जोरदार स्वागत किया गया, इस अवसर पर अध्यक्ष द्वारा राजस्व से जुड़े सभी विभागों का गहन निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक निदेशक संबंधित लोगों को दिये, अध्यक्ष, राजस्व परिषद दीपक त्रिवेदी ,आई ए एस 33 वर्ष पूर्व, कासगंज के एस डी एम रह चुके हैं, उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री जी 18 से 20 घंटे काम करते हैं ऐसे में उनसे प्रेरणा लेकर, ज्यादा से ज्यादा राजस्व जुटाने की आवश्यकता है जिससे प्रदेश सहित जनपद काभी चहुंमुखी विकास हो सके, जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने उन्हें जनपद में किये गए, गंगा वन, भगीरथी वन, बूढी गंगा जीरणोदधार जैसी योजनाओं की जान कारी दी, जिस पर उन्होंने सन्तुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि नवसृजित जनपद में अच्छे प्रयास किये गए हैं जिसके कारण विकास के लिए जनपद प्रथम स्थान प्राप्त कर सका लेकिन यहाँ और अधिक उत्साह के साथ कार्य किये जाने की जरूरत है, उन्होंने इस अवसर पर मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र, मुख्यमंत्री सहायता राशि स्वीकृति पत्र तथा धर्मेन्द्र कुमार को समर्पित कर्मचारी के रुप में सम्मान प्रदान किया, इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर, मुख्य विकास अधिकारी तेज़ प्रताप मिश्र सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे!