
कासगंज पहुंचे महाप्रबंधक पू.रेलवे को व्यापार मंडल ने दिया मांग पत्र
गोरखपुर मंडल (पूर्वोत्तर रेलवे) के महाप्रबंधक श्री त्रिपाठी जी के कासगंज आगमन पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल एवं रेलवेपरामर्श दात्री समिति सदस्यों द्वारा सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया।
मांग पत्र में 10 माह पूर्व से बंद पड़ी रेल यातायात को शीघ्र सुचारू किया जाए भारतीयों की लाइफ लाइन भारतीय रेल को कहा जाता है।
गेट संख्या 310 सहावर गेट पर हर समय फाटक बंद रहता है वहां जाम के हालात बने रहते हैंगल्ला, फलमंडी व अन्य व्यवसायिक गतिविधियों हेतु सहावर गेट फाटक से निकलना पड़ता है। रेल लाइन पार करते समय लोगों को रेलवे के जुर्माना का सामना करना पड़ता है।अतः ओवर ब्रिज/अंडरपास बनाया जाना अति आवश्यक है।
स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज की चौड़ाई कम है, फुट ओवर ब्रिज पर दोनों साइड से ट्रेन आने पर यात्रियों को भीड़ के समय भारी असुविधा होती है इसका चौड़ीकरण किया जाना आवश्यक है
प्रदेश की राजधानी लखनऊ से पूर्व में मरुधर एक्सप्रेस वाया कासगंज होकर जोधपुर प्रतिदिन संचालित थी उसको पुनः पूर्व की भांति प्रतिदिन संचालित किया जाए। कासगंज प्रमुख व्यापारिक स्थल है अतः आसपास के व्यापारियों को कार्य हेतु दिल्ली जाना होता है, कासगंज जंक्शन को दिल्ली से जोड़ा जाना अति आवश्यक है।
जन अपेक्षाओं के दृष्टिगत कासगंज जंक्शन से देहरादून तक ट्रेनों का संचालन किया जाना आवश्यक है।इसके अतिरिक्त और भी कई मांगे व्यापार मंडल एवं रेलवे परामर्श दात्री समिति के सदस्यों द्वारा रखी गई।
इस अवसर पर व्यापार मंडल व परामर्शदात्रीसमिति के सतीश गुप्ता,अखिलेश अग्रवाल, डॉक्टर फारूक अहमद, रजत बिडला ,डॉविकास गुप्ता,राजीव अग्रवाल राज गुप्ता,कबीर प्रताप सिंह, असरार सेफी, जहीरुद्दीन सेफी,लायक अली,अतुल बार्शने, सतवीर सिंह मंकू,अभय यादव अनिल अग्रवाल,अंकिश अग्रवाल आदि व्यापारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे