
बिहार: सरकारी स्कूल में बार बालाओं का डांस और शराब पार्टी, अफसर ने कहा- नहीं है जानकारी
पटना से सटे हाजीपुर के महनार में कुछ लोगों ने स्कूल को ही अश्लील डांस का अड्डा बना दिया. क्लासरूम में पीछे बच्चों का भविष्य गढ़ने वाला ब्लैक बोर्ड दिख रहा है तो उसके आगे नीली-पीली रोशनी में बार-बालाएं लोगों का मनोरंजन करती हुई नजर आ रही हैं. पहले से ही सवालों के घेरे में रही बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर इस घटना ने प्रश्नचिन्ह लगा दिया है. वीडियो के सामने आने के बाद स्थानीय लोग बेहद नाराज हैं. लोगों ने कहा कि शिक्षा के मंदिर में इस तरह की हरकत शर्मनाक है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.