
*भाजापा बिधायक के बिगडे बोल महिला अधिकारी को कहा,समझादो नही तो रगड के छोडूँगा* *जालोर*। राजस्थान के जालौर जिले से रानीवाड़ा विधायक और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष नारायणसिंह देवल का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें देवल एक महिला अधिकारी को अपशब्दों के साथ संबोधित करते हुए धमकाने का प्रयास कर रहे हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर विधायक के प्रति लोग आक्रोश जता रहे हैं। आपको बता दें इस वीडियो में रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल जसवंतपुरा विकास अधिकारी सुनीता परिहार से नाराजगी जता रहे हैं। साथ ही पंचायत समिति के एक कर्मचारी को इशारा करते हुए धमकी भरे शब्दों में कहते हैं कि इसको समझा दो अन्यथा रगड़ के छोड़ दूंगा। इन शब्दों को लेकर विधायक के विरुद्ध समाज में आक्रोश का माहौल बन गया है। दरअसल 28 जनवरी को जसवंतपुरा पंचायत समिति की पहली बैठक होनी थी। इस बैठक में वर्तमान में जनप्रतिनिधियों के साथ उनके कुछ रिश्तेदार भी बैठक में शामिल होने आ गए। इस कारण विकास अधिकारी सुनीता परिहार ने उन्हें नियमों का हवाला देते हुए बैठक से बाहर निकाला था। लेकिन इस पर विधायक नारायणसिंह देवल नाराज हो गए और समर्थकों के साथ बाहर आ गए। उन्होंने इसका गुस्सा विकास अधिकारी सुनिता पर उतारा। साथ ही पंचायत समिति के कर्मचारी को कहा कि आप तो मुझे अच्छी तरह से ऊपर से नीचे तक जानते हो। यह विकास अधिकारी को भी समझा दो, अन्यथा इन्हें रगड़ के छोड़ दूंगा। *लगातार दूसरी बार बने विधायक* आपको बता दें कि नारायणसिंह देवल लगातार दूसरी बार भाजपा की टिकट पर रानीवाड़ा से विधायक चुने गए हैं, प्रदेश में कांग्रेस सरकार होने के कारण उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस नेता रतन देवासी क्षेत्र में अपना हस्तक्षेप बरकरार रखे हुए हैं। देवल को कुछ महीनों पहले भाजपा ने प्रदेश उपाध्यक्ष की भी जिम्मेदारी सौंपी है। इस जिम्मेदारी के बाद हुए पंचायत राज चुनावों में देवल को बड़ी मात मिली। उसके बाद वे फिर से क्षेत्र में पूर्ण सक्रिय हो गए हैं। लेकिन गुरुवार को जसवंतपुरा पंचायत समिति की बैठक में वे विकास अधिकारी के इस निर्णय से खफा होकर आपा खोने वाले विधायक को अब सोशल मीडिया पर लोगों की आलोचना झेलनी पड़ रही है। (रिपोर्ट-दिलीप डूडी)से साभार लिया