
कौशाम्बी जनपद में गोवंश पशु तस्करों के हौसले है बुलंद पुलिस ने पकडे जनपद के दो अलग अलग थाना क्षेत्र से पकडे़ 47 गोवंश जिसमें 17 मृत कौशाम्बी पशु चिकित्सा अधिकारी के निगरानी में मृत गोवंश को दफन किया गया बाकी का इलाज कर दो अलग अलग गोवंससंरक्षण केन्द्र को सुपुर्द कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद में जनपद के दो अलग अलग थाना क्षेत्र से पकडे़ गये गोवंश से यह पता चलता है कि गोवंश पशु तस्करों के हौसले कौशाम्बी जनपद में बुलंद हैं। वहीं यह सवाल उठता है कि भाजपा के सरकार में पूर्ण रूप से बंद होने का दावा फेल होने का प्रमाण है पकडे़ गये गोवंश। किस के इशारे पर हो रही है यह जनपद में गोवंश पशु की तस्करी। हिमाकत इतनी बड़ी की सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या की उपस्थिति रही जनपद में तो यह तस्कर जनपद के दो अलग अलग थाना क्षेत्र से कैसे पार कर रहे थे गोवंश से भरी ट्रक। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बीती रात 27/01/2021 को दो अलग अलग थाना क्षेत्र जैसे सैनी के केसरिया मोड़ के पास गोवंश से भरे ट्रक को सिराथू चौकी इंचार्ज हेमंत मिश्रा ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा जिसका नम्बर यूपी – 71 बी 9012 है जिसमें पुलिस ने 21 गोवंश बरामद किया जिसमें ट्रक चालक मोहम्मद असलम पुत्र पीर मोहम्मद निवासी अमाव थाना खागा जनपद फतेहपुर और दूसरा अपना नाम मोहम्मद वारिस पुत्र अफसर निवासी सयांरा मीठेपुर थाना सैनी कौशाम्बी को गोवंश के साथ पकड़ा। वहीं ट्रक मालिक जावेद उर्फ मुन्ना डान पुत्र रईस अहमद निवासी खागा फतेहपुर और अजमेरी पुत्र छोटे निवासी ननम्ई थाना कोखराज जो मौके पर से फरार हो गये। पकड़े गये अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही कर न्यायालय अभिरक्षा में जेल भेजे गये। वहीं उसी रात थाना सरायंअकिल क्षेत्र अंतर्गत पिपरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक 12 चक्का ट्रक में सरायंअकिल की ओर से इलाहाबाद की तरफ ट्रक जा रहा है। इस सूचना पर विश्वास कर पिपरी चौकी इंचार्ज वीके राय ने पुलिस बल के साथ मख्ऊपुर तिराहे के समीप घेराबंदी कर दिया। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को देखकर ट्रक के आगे लग्जरी कार से चल रहे गोवंश पासर तस्कर पुलिस के आंख में धूल झोंक फरार हो गये। लेकिन जोखिम उठा पुलिस ट्रक को पकड़ लिया वहीं चालक कूदकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस के जवानों ने उसे दौडाकर पकड़ लिया पकडे़ गये ट्रक में 26 गोवंश बरामद पुलिस ने किया। जिसमें 10 गोवंश मृत पाये गये जिसे पुलिस ने रातोंरात जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदवाकर दफन करा दिया शेष 16 गोवंश को नेवादा ब्लाक के नूरपुर हाजी गांव स्थित गौशाला के सुपुर्द कर दिया वहीं पुलिस के अनुसार पकडे़ गये तस्कर के जामातलाशी में एक अवैध तमंचा भी पुलिस ने बरामद किया एक कारतूस के साथ पकडे़ गये अभियुक्त ने अपना नाम पुलिस को बताया मोहम्मद सईद पुत्र मोहम्मद जहूर निवासी मलाक मोइनुद्दीनपुर थाना पुरामुफ्ती जनपद कौशाम्बी के खिलाफ लिखापढी कर न्यायालय में पेश किया गया जहां उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। वहीं पकडे़ गये गोवंश के विषय में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी वीपी पाठक से एन ए सी न्यूज चैनल कौशाम्बी ब्यूरो चीफ कौशाम्बी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी चाही तो वह बताये कि सिराथू चौकी पुलिस ने जानकारी दिया जहां पशुचिकित्साअधिकारी सुशील श्रीवास्तव ने घायलों का उपचार किया जिसे सौरयीखुर्द गौशाला में सुपुर्द किया गया और मृत 7 गोवंश को दफन पुलिस के निगरानी में किया गया। लेकिन उन्होंने पिपरी पुलिस के द्वारा पकडे़ गये गोवंश की सूचना न मिलने को बताया। वहीं कौशाम्बी पुलिस को जहां बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। वहीं जनपद से हो रहे गोवंश से पुलिस के ऊपर सवाल भी खड़े हो गये हैं। जिससे जनपद में पुलिस की छवि खराब हो रही है। इसका जिम्मेदार कौन। सफेद पोस या कौन।