रिपब्लिक टी.वी चैनल के #एंकरअर्नवगोस्वामी के #ख़िलाफ़ #कांग्रेसपार्टी का #विरोधप्रदर्शन***
अलीगढ़।वर्ष 2019 में पकिस्तान के विरुद्ध भारतीय वायुसेना द्वारा जो एयरस्ट्राइक ऑपरेशन किया था उसके विषय में #रिपब्लिक टी.वी चैनल के #एंकरअर्नवगोस्वामी द्वारा ये #सनसनीखेज़खुलासा किये जाने पर कि इस #एयरस्ट्राइक की सूचना मुझे 4 दिन पहले ही मिल गई थी इस देशद्रोही कृत्य का #विरोध करने के लिये अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी #विवेकबंसलजी के नेतृत्व में #कांग्रेसजनों ने एक #भारीविरोधप्रदर्शन किया I कांग्रेसजन #जुलुस के रूप में #मैरिस रोड स्थित धर्मपुर कोर्टयार्ड से सेंटर पॉइंट चौराहे पर पहुंचे और वहां धरना दिया #प्रदर्शनकारी इस #राष्ट्रीयसुरक्षा से #सम्बंधित #सूचना को #लीक किये जाने पर #सरकारविरोधी #नारेबाज़ी कर रहे थे और #विरोध में लिखी हुई तख्तियां लेकर चल रहे थे I इसके बाद माननीय #राष्ट्रपति जी को संबोधित एक #ज्ञापन ए.सी.एम. दुतीय श्री रणजीत सिंह को दिया इस अवसर पर #विवेक बंसल जी ने कहा कि #अर्नवगोस्वामी द्वारा ये ख़ुलासा किये जाने पर कि #बालाकोट #एयरस्ट्राइक की सूचना उसको चार दिन पहले ही मिल गई थी काफ़ी ख़तरनाक एवं सनसनीखेज़ होने के साथ साथ काफ़ी गंभीर राष्ट्रद्रोह है क्योंकि इस प्रकार के ऑपरेशनों की सूचना प्रधानमन्त्री व् रक्षामंत्री के पास होती है उस स्थिति में बालाकोट एयर स्ट्राइक की सूचना चार दिन पहले अर्नव गोस्वामी को कैसे मिली ये काफ़ी गंभीर सोच का विषय है क्योंकि ये कृत्य पूर्ण रूप से राष्ट्रद्रोही एवं कठोर दंडनीय है हम सरकार से मांग करते हैं कि इस मामले की गंभीर जांच कराई जाये और वास्तविक सत्य से देश की जनता को अवगत कराया जाये इसके साथ साथ इस कृत्य के लिये जो भी दोषी हों उनके #ख़िलाफ़ #देशद्रोह का #मुक़दमा हो और कठोर कार्यवाही हो****