
8344 दिव्यांग जनों को शासन से सीधे उनके खाते में मिलेगी पैंशन राशि!
कासगंज।दिव्यांग कल्याण अधिकारी ज्ञान देवी ने बताया कि अब तक 83०8 दिव्यांग जनों को पैशन राशि प्रदान की जा रहीं थी सूची में 36 जनों की बढोत्तरी होने से संख्या 8344 हो ग ई है जिनके खाते में लखनऊ से सीधे धनराशि प्राप्त हो सकेगी!
29 जनवरी और ०4 फरवरी को होगा कोविड टीका करण, 5480 स्वास्थ्य कर्मियो को किया जायेगा टीका करण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अनिल कुमार ने बताया कि 10 टीका करण केन्द्रों पर शुक्र वार को 1225 स्वास्थ्य कर्मियों को दो चरणों में टीका करण कराया जायगा ये टीका करण केन्द्र होगें मिशन हास्पिटल, कलावती नर्सिंग होम, बिड़ला हास्पिटल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कासगंज, सोरों, सहावर, अमापुर, सिढपुरा, गंजडुंडवारा, पटियाली होगें, सभी स्वास्थ्य कर्मियो को मोबाइल पर सूचना दे दी गई है, टीका करण से पहले फोटो युक्त पहिचान पत्र से मिलान करने के बाद ही टीका करण किया जायेगा!