भाजपा विधायक व उनके ब्लाक प्रमुख भाई करवा सकते है मेरी हत्या शिकायतकर्ता ने लगाया आरोप

*भाजपा विधायक व उनके ब्लाक प्रमुख भाई करवा सकते है मेरी हत्या शिकायतकर्ता ने लगाया आरोप* ******************************************** सवायजपुर विधायक आये दिन चर्चाओं में बने रहते है विवादों से उनका चोली दामन का साथ है।अभी खुलेमंच से गाली देने का प्रकरण शांत भी नही हुआ था नए विवाद ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया है। दरअसल 12 जनवरी को भरखनी में किसान गोष्ठी में विमल मिश्रा द्वारा किसानों की समस्या से जब सवायजपुर विधायक को अवगत कराया गया तो वह आग बबूला हो गए व भद्दी भद्दी गालिया खुलेमंच से विमल मिश्रा को देने लगे।विधायक जी के इस वर्ताव को वहां मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया जो जम कर सोसल मीडिया व प्रमुख समाचार न्यूज़ चैनलों पर चला चूंकि लगातार योगी सरकार पर आरोप लग रहे थे कि सरकार ब्राह्मण विरोधी है विधायक जी के इस वीडियो ने उन आरोपो को और हवा दे दी और कई ब्राह्मण नेता व संगठन विमल मिश्रा के पक्ष में उतर आए। दिनांक 25/01/2021 को विमल मिश्रा ने उच्च स्तरीय अधिकारियों से शिकायत की है सवायजपुर विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह व उनके ब्लाक प्रमुख भाई ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है और अगर भविष्य में कोई अप्रिय घटना उनके साथ घटित होती है तो इसके जिम्मेदार विधायक व उनके ब्लाक प्रमुख भाई ही होंगे। हालांकि लगाए गए आरोपो में कितनी सच्चाई है यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा लेकिन सबसे बड़ा सवाल है वह यह है कि हरदोई पुलिस प्रशासन सवायजपुर विधायक व उनके भाई पर गाली देने का मुकदमा पंजीकृत करेगा जिसका वीडियो सबूत के तौर पर सोशल मीडिया पर पड़ा हुआ है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks