
*खून ही निकल खून का कातिल पिता चाचा और भाई ने की सोमू पाण्डेय की हत्या* 6 दिन पूर्व थाना रौजा अन्तर्गत ग्राम हथौडा बुजुर्ग स्थित रेलवे क्रासिंग पर हथौडा ग्राम निवासी युवक सोमू उर्फ उदित पाण्डे (उम्र 22 वर्ष) पुत्र संजीव पाण्डे का शव मिला था पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर गहनता से जांच मैं लग गई थी मृतक के पिता संजीव पाण्डे द्वारा हत्या के सम्बंध में अज्ञात व्यक्तियो के विरूद्व रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी विवेचक दिनेश शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना रोजा द्वारा विवेचना को गहनता से किये जाने के मध्य मृतक के करीबियों व संदिग्ध व्यक्तियों/ परिवारीजनों के मोबाइल CDR एनालेसिस, CCTV फुटेज व अन्य साक्ष्य संकलन से घटना में वादी मुकदमा व उसके परिजनो की ही संलिप्तता पायी गयी। थाना रोजा पुलिस टीम सोमू पाण्डे के कातिल पिता संजीव पाण्डे, भाई सोनू पाण्डे और चाचा संजय पाण्डे को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ की गई अभियुक्त गण द्वारा घटना की स्वीकार किया गया जिसके सम्बन्ध में पुलिस ने अभियुक्तो न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया