
जनपद अम्बेडकरनगरआज दिनांक 27.01.2021शाम को समय करीब 07:30 बजे थाना कटका पुलिस टीम द्वारा सेमरा मोड़ थानाक्षेत्र कटका रोड पर चेकिंग के दौरान काली पल्सर बाइक सवार तीन संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे। तत्काल पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो सेमरा दुल्हूपुर मोड़ के पास दाहिने मुड़ते हुए बदमाशों की मोटरसाइकिल फिसल गई व बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी गयी जिससे का0 कृष्णानन्द के पैर में गोली लग गई। पुलिस पार्टी द्वारा जवाबी फायरिंग में अभियुक्त जीशान उर्फ अशरफ पुत्र मोहम्मद अजीम निवासी हरसँभार थाना हँसवर जनपद अम्बेडकरनगर के पैर में गोली लगी जिसे पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है व इसके दोनों साथी अभियुक्त उजमान सिद्दीकी पुत्र नसीम सिद्दीकी एवं अजफर पुत्र असलम निवासीगण अमोला बुजुर्ग थाना कटका जनपद अम्बेडकरनगर को पुलिस पार्टी द्वारा मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्तगणों के पास से 26700/- रुपये नगद , चार अदद मोबाइल , एक अदद मोटरसाइकिल काली पल्सर (GJ 06 HE 2321) , तीन अदद तमंचा 315 बोर , तीन अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद खोका कारतूस बरामद हुआ है।
घायल अभियुक्त जीशान उर्फ अशरफ एवं घायल आरक्षी कृष्णनन्द को चिकित्सा हेतु CHC सेमरा भेजा गया।
तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी/पूछताछ की जा रही है।