
*#Aligarh…. *युवती ने डीएम से कन्यादान में मांगी सड़क* *दुल्हन की अनोखी गुहार से डीएम भी हैरान* ◾इगलास तहसील के चूरा नगला की एक युवती ने अलीगढ़ डीएम से कन्यादान में अपने गांव की सड़क दुरुस्त कराने की मांग की है। ◾इस अनोखी गुहार को सुन डीएम भी दंग रह गए। ◾युवती ने बताया कि गांव आधा किमी की सड़क 20 साल से बदहाल है। जिसपर पानी भरा रहता है। बरात उसकी दहलीज तक नहीं आ पाएगी। ◾डीएम चंद्रभूषण सिंह ने युवती की गुहार पर तत्काल पीडी डीआरडीए को आदेश दिए कि 27 फरवरी को युवती की शादी है। इससे पहले सड़क का हर हाल में निर्माण कार्य पूरा करा दिया जाए। अन्यथा उनके व अन्य संबंधितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ◾इगलास तहसील के गांव चूरा नगला की रहने वाली 25 वर्षीय करिश्मा पुत्री विशंबर सिंह बीएड डिग्री धारक है।