आगरा देहात ब्रेकिंग
खेरागढ़ पुलिस ने लॉक डाउन चेकिंग के दौरान बड़ी कामयाबी
खेरागढ़ पुलिस ने दो युवकों को गुटका तंबाकू बीड़ी ले जाते हुए पकड़ा
खेरागढ़ पुलिस ने दोनों के पास से 12 पैकेट बीड़ी के और 25 पैकेट पान मसाला के मौके पर ही मिले
खेरागढ़ से गांव में ले जा रहे थे पान मसाला और बीड़ी के पैकेट
उत्तर प्रदेश सरकार ने पहले से ही गुटका और पान मसालों पर पूर्ण तरीका से बैन लगा रखा है
लेकिन गांव में कमीशन के आधारों पर हो रही है गुटका और पान मसालों की तस्करी
खेरागढ़ पुलिस ने दोनों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज
खेरागढ़ से अपना साथी धर्मेंद्र के साथ टिंकू सिंह की रिपोर्ट