कारखाना मालिक की लापरवाही के चलते मजदूरो को गवांनी पड़ी उंगलियां

पालघर मनिष शुक्ला, क्यूँ न लिखुँ सच
वसई : वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत वसई फाटा स्थित एक स्टील कंपनी में काम करते हुए तीन मजदूरों की दो – दो उंगलियां कट जाने की घटना प्रकाश मे आई है। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित मजदूरों की शिकायत पर दो लोगो पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाई में जुट गई है। उक्त घटना दिसंबर महीने की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार वसई फाटा के रिचर्ड कम्पाउंड स्थित मणिचा पाडा निवासी राहुल साहनी ( 24 ) ने पुलिस को बताया कि वह वसई फाटा स्थित सरल इंडस्ट्रीयल नामक स्टील कंपनी में काम करता है। दिसंबर में अजय साहनी , रवि साकेत व अजय यादव तीनों मशीन पर काम कर रहे थे इस दौरान तीनों के हाथ मशीन की चपेट मेआने से उनकी दो – दो उंगलियां कट गई । साहनी ने बताया कि उस वक्त कंपनी मालिक ने इलाज के लिए थोड़े पैसे दिए थे किंतु अब वह मदद करने से इंकार कर रहा है। फिलहाल पुलिस ने विपुल गोसा व नन्दलाल सरोज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है । पुलिस की माने तो कंपनी में काम कर रहे मजदूरों के लिए किसी भी प्रकार की कोई सेफ्टी नहीं है। उन्हें सेफ्टी किट तक नही दिया गया है।