किसान कांग्रेस ने अधिवक्ता पर उत्पीड़न को लैकर दिया ज्ञापन
सीबीसीआईडी दुआरा जांच कराने की मांग

किसान कांग्रेस ने अधिवक्ता पर उत्पीड़न को लैकर दिया ज्ञापन
सीबीसीआईडी दुआरा जांच कराने की मांग
एटा।वर्तमान केंद्र सरकार लगातार किसानों का उत्पीड़न करने के साथ प्रदेश में महिलाओं व अधिवक्ताओं की ओर आपका ध्यान एटा जनपद के कटरा मोहल्ला स्थित सरकारी अधिवक्ता राजेंद्र शर्मा स्पेशल एडीजीसी के साथ दिनांक 21:12 2020 को हुए पुलिसिया दुर्व्यवहार पुत्र पुत्री पत्नी पुत्र की पत्नी भाई आदि के साथ जिसमें 2 अधिवक्ता और भी शामिल हैं के साथ जो अमानवीय व्यवहार लाठी-डंडों से मारपीट लात घुसा से करते हुए अधिवक्ता को जो कि काला कोट पहने हुए थे और कचहरी से सूचना मिलने पर घर आए थे को उनकी अधिवक्ता ड्रेस में ही एक अभियुक्त से भी बदतर व्यवहार करते हुए उन्हें जमीन पर दरोगा सिपाहियों ने पकड़ कर इस तरह घसीटा जैसे की मजदूर बोरे को घसीटते हैं और घसीटते हुए घर से खींचकर सड़क तक लाए जनता के सामने जनता के लोगों ने यह तमाशा खूब देखा जिससे अधिवक्ताओं की दयनीय स्थिति प्रथा अधिवक्ताओं के साथ पुलिस की अमर्यादित रौद्र रूप तथा राक्षस प्रवृत्ति स्पष्ट रूप से दिखाई देती है अलावा इसके अधिवक्ता महोदय उनके परिवार पर संपत्ति के विवाद के अतिरिक्त पुलिसकर्मियों ने झूठे मुकदमे भी लिखवाए हैं किसान कांग्रेस तथा आमजन पुलिसिया रौद्र रूप से काफी भयभीत है जब एक अधिवक्ता परिवार जिसमें तीन अधिवक्ता हैं और एक सरकारी वकील हैं के साथ पुलिस इस तरह का व्यवहार कर सकती है तो आम जनता के साथ उसका रवैया योगीराज में क्या रहता होगा यह खुद ब खुद स्पष्ट हो जाता है जनता आज कानून का पालन कराने के लिए तरस रही है भुखमरी के कगार पर है किसान आंदोलन व्रत है मजदूर व कामगारों को काम नहीं मिल रहा नौकरी पेशा लोग परेशान हैं छोटे-मोटे व्यापारी परेशान हैं लेकिन सरकार अपनी मनमानी पर उतरी हुई है और पुलिस के रूप में राक्षसों को छोड़ा हुआ है किसान कांग्रेश योगीराज की इस पुलिस केक भी बचा एवं कुकृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करती है और आपसे अनुरोध करती है कि तुरंत अथवा अभिलंब इस पूरे प्रकरण संपत्ति विवाद अधिवक्ताओं के साथ हुई घटना की उच्च स्तरीय जांच करा कर पीड़ित परिवार व आमजन को न्याय मिलना चाहिए यहां यह भी उल्लेखनीय है कि एटा पुलिस के काले कारनामे राजनीति की आड़ में छिपे हुए हैं जिन लोगों ने सही मुकदमा लिख आए हैं उनकी विवेचना नहीं की जा रही और जो राजनीतिक लोग झूठे मुकदमे लिखा रहे हैं उनको इस तरह पुलिस काम करती है जैसे कि दूसरे लोग आतंकवादी हो कोतवाली पुलिस तथा एटा जनपद के सभी लंबित मुकदमों के बारे में स्पष्टीकरण संबंधित थानाध्यक्षों से लेते हुए उनकी मॉनिटरिंग कराए जाने और सही मुकदमों में विवेचना ना कर दोषी अभियुक्तों को लोभ लालच बस छोड़ते हुए विवेचक ओं के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाए ताकि जनता को पुलिसिया उत्पीड़न से राहत मिल सके ज्ञापन देने वाले अमित कुमार गुप्ता जिलाध्यक्ष किसान कांग्रेस कमेटी एटा मोहम्मद इरफान एडवोकेट प्रदेश सचिव किसान कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश ठाकुर अनिल सोलंकी संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी एटा चोव सिंह धनगर पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा नैना शर्मा,राहुल राना, चमन सेफी, वेद प्रकाश एडवोकेट संतोष कुमार एडवोकेट मनोज एडवोकेट बृजेश कुमार आशू यादव राम अवतार सिंह यादव एडवोकेट ध्यान पाल सिंह एडवोकेट दिनेश शर्मा एडवोकेट अरविंद कश्यप राजेश शर्मा सुरेश कुमार डॉक्टर सुरेंद्र कुमार आदि

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks