
*#Etah…* *डीएम सुखलाल भारती ने तहसील अलीगंज के ग्राम ललहट, गांगूपुरा में वरासत कार्याे का किया सत्यापन* *◾विकास कार्याें, निर्माण कार्याें एवं मतदाता सूची को लेकर की गई ग्रामीणजनों से चर्चा* ◾डीएम ने इस दौरान ग्राम ललहट के प्राथमिक विद्यालय पर जनचैपाल के माध्यम से ग्रामीणजनों से ग्राम पंचायत क्षेत्र की सरकारी परिसत्पत्तियांे पर कब्जे को लेकर जानकारी की, साथ ही ग्रामीणजनों के समक्ष खतौनियांे को पढ़कर वरासत दर्ज होने की स्थिति को चैक किया। ◾डीएम ने कहा कि ग्रामों में भ्रमण कर चैक करें कि जिन लोगों की मृत्यु हो चुकी है, उनकी वरासत समय से दर्ज की जाए, साथ ही वरासत दर्ज होने के उपरान्त खतौनी की काॅपी खातेदारों को निशुल्क उपलब्ध कराई जाए। ◾डीएम ने इस दौरान गांव में कराए गए विकास कार्याें, निर्माण कार्याें के बारे में एवं वर्तमान में मतदाता सूची के विषय में भी जनचैपाल के दौरान मौजूद ग्रामीणजनों से चर्चा की। ◾इस अवसर पर एसडीएम अलीगंज राजीव पाण्डेय, सीओ अजय कुमार, तहसीलदार राजेश कुमार, नायब तहसीलदार एलएन वाजपेयी, लेखपाल, ग्रामीणजन आदि मौजूद रहे।