
#Lucknow….
नए साल के पहले दिन यूपी में बारिश के आसार
घने कोहरे व पाले की भी चेतावनी
नए साल की शुरुआत प्रदेश में बारिश और ठिठुरन भरी ठण्ड से होने के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार आगामी एक व दो जनवरी को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश होगी या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। अगले चौबीस घण्टों के दौरान पूरे प्रदेश में कहीं घना तो कहीं बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है। इस दरम्यान शीतलहर के प्रकोप की वजह से कहीं-कहीं पाला भी पड़ने की आशंका है।