दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में 11 से पैदल मार्च को सफल बनाने हेतु किया जनसंपर्क

आपको अवगत कराना है कि दिनांक 29 – 30 दिसंबर 2020 को अखिल भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी एवं राष्ट्रीय महासचिव तेज सिंह वर्मा जी ने 11 जनवरी को लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर एटा मंडी से दिल्ली को प्रस्तावित पैदल मार्च को सफल बनाने हेतु गांव-गांव जनसंपर्क किया कंगरोल, मोहम्मदपुर, हिरोंदी, चांदपुर, थरौली, आसेपुर, चाठी, मिरहची, श्यामपुर, गोबरा सहित आदि गांवों का दौरा कर किसान आंदोलन के समर्थन में प्रस्तावित पैदल यात्रा को सफल बनाने के लिए किसान नौजवान साथियों सहित माता बहनों से तन मन धन से सहयोग मांगा जिस पर किसानों ने पूर्ण समर्थन करने का आश्वासन दिया प्रत्येक गांव में कम से कम 21 – 21 लोगों को पदयात्रा में शामिल करने का आह्वान किया गया साथ ही भोजन आदि मैं सहयोग के लिए प्रत्येक घर से कम से कम 01 रु एवं एक मुट्ठी अनाज दान कर विधिवत सूची तैयार कर संगठन को उपलब्ध कराने का भी किसान साथियों से अनुरोध किया गया साथ ही संगठन के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से यात्रा को शुभारंभ होने तक लगातार इस अभियान को जारी रखने का भी निर्देश दिया गया ताकि अधिक से अधिक संख्या में किसान नौजवान साथियों को इस आंदोलन से जुड़ा जा सके।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से बबलू नगर जिलाध्यक्ष ठाकुर अखंड प्रताप सिंह जिला महासचिव अशोक कुमार जिला सचिव आशुतोष जिला प्रवक्ता रविंद्र कुमार युवा ब्लॉक अध्यक्ष सकीट अजीत कुमार शेर सिंह प्रधान यदुवीर सिंह सुखबीर सिंह भगवान सिंह वर्मा राजेंद्र सिंह वर्मा धर्मेंद्र वर्मा प्रधान सहित आदि लोग उपस्थित रहे