सर्दी से बचाने के लिये जगह जगह अलाव जलवाये

ALIGARH

विवेक_बंसल जी ने गरीब बेसहारा मज़दूरों एवं रिक्शा चालकों को #सर्दी से बचाने के लिये जगह जगह #अलाव #जलवाये***

इन दिनों भयंकर #शीतलहर चल रही है जिसके चलते #गरीब बेसहारा लोगों व् उन #मज़दूरों जोकि अपने घर वापस नहीं जा पाते हैं को काफ़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है इन दुखी लोगों की पीड़ा को देखते हुए आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी #विवेकबंसल जी ने #रेलवे स्टेशन के सामने, #घंटाघर स्थित अम्बेडकर पार्क के पास मज़दूरों के पड़ाव पर और #गाँधी पार्क रोडवेज़ बस स्टैंड के सामने #गरीबरिक्शा_चालकों व् #मज़दूरों के लिये #अलाव #जलवाये I इस अवसर पर #विवेक बंसल जी ने कहा कि निर्धन वर्ग के लोगों एवं गरीब मज़दूरों की सहायता के लिये ये कार्य करते हुए मुझे काफ़ी प्रसन्नता हो रही है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि मेरा ये सेवा कार्य आगे भी जारी रहेगा I इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों में पूर्व पार्षद अरविन्द शर्मा, सुनील कुमार जाटव, शाहिद खान, अनिल सिंह चौहान, कृष्णप्रताप सिंह, हिमांशु दिनेश, डा० शेरपाल सविता, दिनेशचन्द्र शर्मा, लटूरीमल अग्रवाल, सागर सिंह तौमर, अमन चौधरी, बिजेंद्र सिंह बघेल, नन्नू मलिक, मुन्तज़िर आमिर, रजत केला, आई.पी.कश्यप, कामेश शर्मा, हनी दयाल, तेजपाल सिंह, रामेश्वरदयाल सविता, नितिन चौहान, बासित अली खान, शरद बंसल, ज़मीर अहमद, अमीरुद्दीन लाला, अरबाज़ खान, आदि थे I

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks