जिलाधिकारी शामली द्वारा कारागार में निरूद्ध गरीब बंदियों को सर्दी से बचाव हेतु 200 नग गर्म कम्बल जेल को कराएं उपलब्ध..

मुजफ्फरनगर/ शामली। विदित हो कि विगत दिनों
को माननीय जनपद न्यायधीष, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, जनपद-षामली द्वारा जिला कारागार, मुजफ्फरनगर का संयुक्त त्रैमासिक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी, शामली द्वारा कारागार में निरूद्ध गरीब बंदियों को सर्दी से बचाव हेतु 200 नग गर्म कम्बल जेल को उपलब्ध कराये जाने का आष्वासन दिया गया था। जिसके क्रम में आज दिनांक-30.12.2020 को सचिन कुमार नायब तहसीलदार, जिला-शामली द्वारा कारागार में निरूद्ध गरीब बंदियों हेतु 200 नग गर्म कम्बल जेल को प्रदान किये गये। इस अवसर पर ए0के0 सक्सेना, जेल अधीक्षक, जिला कारागार, मुजफ्फरनगर द्वारा जिलाधिकारी एवं जिला प्रषासन,शामली का इस सहयोग के लिये ह्रदय से धन्यवाद प्रकट किया गया तथा भविश्य में भी इसी प्रकार का सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया गया। इस अवसर पर जेलर कमलेश सिंह, उप जेलर सुरेन्द्र मोहन सिंह,कैलाश नारायण शुक्ला एवं सुश्री मेघा राजपूत आदि उपस्थित रहें।