इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में बड़ा बदलाव

कोरोना वायरस को लेकर परेड को लेकर बदलाव,
इसबार गणतंत्र दिवस की परेड की दूरी घटाई गई,
इस बार नेशनल स्टेडियम तक ही जाएगी परेड,
परेड की दूरी को 8.2 से घटाकर 3.3 किमी की,
मार्चिंग दस्ते में सैनिकों की संख्या में भी बदलाव,
हर दस्ते में सैनिकों की संख्या भी कम की गई,
पहले 144 सैनिक हिस्सा लेते थे, अब 96 रहेंगे,
समारोह में अतिथियों की संख्या में भी कमी की,
1.15 लाख के बजाए 25 हजार लोग शामिल होंगे,
15 साल से कम उम्र के बच्चे शामिल नहीं होंगे.
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं हम 26 जनवरी को परेड मैदान में एक लाख के करीब ट्रैक्टरों के साथ शामिल होंगे इस ऐलान के बाद केंद्र सरकार ने कोरोना का बहाना बनाया और तरह-तरह का बदलाव किया