
*#Kasganj….* *रोडवेज बस और मैक्स पिकअप की भीषण भिड़ंत* *◾दो श्रद्धालुओं की मौत, 19 घायल* ◾बरेली रोड पर सोरों-नगरिया के बीच हुआ भीषण हादसा ◾गंगास्नान कर लौट रहे थे मैनपुरी के गांव अड़ूपुरा के श्रद्धालु कासगंज-बरेली रोड पर सोरों-नगरिया के बीच बुधवार तड़के रोडवेज बस और मैक्स पिकअप में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में गंगा स्नान कर लौट रहे मैक्स सवार दो श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई। वहीं 17 मैक्स सवार श्रद्धालु और दो बस यात्री घायल हो गए। श्रद्धालु मैनपुरी जिले के गांव अड़ूपुरा के हैं। हादसे का कारण सुबह घना कोहरा बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर डीएम सीपी सिंह, एसपी मनोज सोनकर ने अस्पताल पहुंच घायलों का हाल जाना