
#Lucknow….
यूपी में न्यू कोरोना स्ट्रेन का अलर्ट,10 केस आए सामने
ब्रिटेन से लौटे 565 लोगों का अभी तक नहीं चला पता
ब्रिटेन में मिले कोरोना के नया स्ट्रेन अब भारत में फैलता जा रहा है। देश में अबतक दो दर्जन के करीब ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें कोरोना के नए स्ट्रेन के लक्षण हैं। इनमें से 10 मामले उत्तर प्रदेश में सामने आए हैं जिसके स्वास्थ्य महकमा हाई अलर्ट पर आ गया है।
ब्रिटेन से उत्तर प्रदेश आए लोगों में से अभी भी 565 लोगों को अब तक नहीं ढ़ूंढ़ा जा सका है। बुधवार को पांच लोगों की पहचान की गई और उनका सैम्पल लेकर जांच के लिए सीएसआईआर दिल्ली भेजा गया।