
#Firozabad….
फिरोजाबाद में कोचिंग से लौट रही छात्रा के चेहरे पर फेंका केमिकल
◾छात्रा के चीखते ही आरोपी युवक मौके से फरार
◾पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
जनपद एटा थाना अवागढ़ औनेरा निवासी छात्रा रेखा (19) पुत्री रामदास प्रजापति अपने फूफा सुरेंद्रपाल के घर थाना उत्तर के सत्यनगर में रहकर बीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही है। बुधवार दोपहर वह कोचिंग से पढ़कर घर लौट रही थी। छात्रा ने बताया कि वह जैसे ही जलेसर रोड स्थित झील की पुलिया के पास पहुंची, तभी पीछे से आ रहे युवक ने उसके ऊपर चिपचिपा तरल पदार्थ ( केमिकल) फेंक दिया। बालों तथा चेहरे पर केमिकल गिरते ही छात्रा ने चीख-पुकार की। छात्रा के चीखते ही आरोपी युवक थाना उत्तर के श्रीराम कॉलोनी निवासी पुनीत भारद्वाज पुत्र दिनेशचंद्र भारद्वाज मौके से फरार हो गया।
छात्रा को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।