
एटा में अधिवक्ता के साथ हुई मारपीट को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश,उच्च न्यायालय ने लिया संज्ञान आगरा, वरिष्ठ अधिवक्ता और उसके परिवार के साथ एटा में पुलिस द्वारा की गई मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद पुष्कर ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने एक बिल्डर के इशारे पर अधिवक्ता राजेंद्र के साथ इस घटना को अंजाम दिया और जेल भेज दिया। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना से प्रदेश भर के अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है।स्थानीय पुलिसकर्मियों व थाना इंचार्ज ने एक बिल्डर के इशारे पर अधिवक्ता राजेन्द्र के घर पर जाकर मारपीट की और झूठा केस बनाकर उन्हें जेल भेज दिया। इस घटना से प्रदेश भर के अधिवक्ता जगह-जगह ज्ञापन सौंप दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे है। कई अधिवक्ताओं ने एडीजी जोन आगरा अजय आनन्द को एक चार सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है और जल्द से जल्द सभी आरोपी पुलिस कर्मियों पर मुक़दमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की हैं। इतना ही नहीं अधिवक्ता के घर गई पूरी पुलिस टीम को जिले से बाहर भेजने की भी माँग करते हुए अधिवक्ता पर लगे फर्जी मुकदमे को हटाये जाने की भी माँग