राजहठ के कारण किसानों की समस्या का समाधान नही और हर वर्ग परेशान – आशीष शर्मा


राजहठ के कारण किसानों की समस्या का समाधान नही और हर वर्ग परेशान – आशीष शर्मा
मोदीनगर। आज दिनांक 30.12.2020 को उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश कांग्रेंस कमेटी के अध्यक्ष माननीय अजय कुमार लल्लू जी के निर्देशानुसार कांग्रेस पार्टी के 136 वें स्थापना दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत शहर कांग्रेस कमेटी मोदीनगर के तत्वाधान में शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा के नेतृत्व में खेत किसान की रक्षा में कांग्रेस संदेश पद यात्रा मोदी मन्दिर से प्रारम्भ कर आयरन पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्रीमती इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा स्थल तक निकाली गई।
संदेश यात्रा निकाले से पूर्व ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान कर सविधान की प्रस्तावना पडी गयी। उसके  उपरान्त पूर्व शहर अध्यक्ष सुभाष त्यागी जी को सम्मानित कर यात्रा को प्रारम्भ किया गया यात्रा के दौरान बस स्टैड स्थित सविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर व पूर्व प्रधान मंत्री चैधी चरण सिंह की प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण किया गया और अन्त में पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्रीमती इदिरा गांधी जी की प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर माल्यार्पण कर यात्रा का समापन किया गया।
इस मौके पर शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा तीन किसान विरोधी बिल पास करके किसानों के हक को छिनने का काम किया है। आज किसान  ठंड के मौसम में अपनी मांगों के लेकर महिने भर से धरने पर बैठे है लेकिन तानाशाही वाली सरकार किसानों की सुध लेने को तैयार नही है। आशीष शर्मा ने कहा कि किसान विरोधी तीनों काले कानून को पास कर किसानों को पंूजीपतियों हाथों बेचने का काम यह केन्द्र की भाजपा सरकार कर रही है और राजहठ के कारण भाजपा सरकार किसानों की समस्या का समाधान नही कर रही है। जब से सरकार आयी है इनके राजहठ के कारण किसान, मजदूर, व्यापारी, छात्र व देश युवा परेशान है।  पद यात्रा में मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष सुभाष त्यागी, इंटक उ0प्र0 प्रवक्ता सुरेश शर्मा, पश्चिम उ0प्र0 किसान कांग्रेस महासचिव सुनील शर्मा, जिलामहासचिव राधाकृष्ण शर्मा, जिला महासचिव अलीमुदद्ीन कस्सार, अध्यक्ष सेवादल संजीव सैन,प्रदेश सचिव व्यापार प्रकोष्ठ उ0प्र0 रजत राणा नंदकिशोर शर्मा, सुनील कुमार एडवोकेट, आकाश वर्मा, रोहित सिंह, राहुल शर्मा, अर्जुन शर्मा, आत्मप्रकाश शर्मा, डा0 जे0पी0 सिंह नानकचंद वर्मा, हरिदत्त कसाना, प्रमोद महाजन, इंदिरा शर्मा, बीना ठाकुर, मंजु राणा, ममता शर्मा, शिवानी चैधरी, आशोक शर्मा, श्रीओम शर्मा, बाबा चैधरी, मुकुल शर्मा, अकिंत कुमार, मोन्टी, अभिषेक, मनीष कुमार, अमन कुमार, दिनेश कुमार, सन्नी तितौरिया, आरस अली, तेजपाल प्रजापति,ईशान्त सहगल, अजय, सुरेश शर्मा दौसा, सत्यवीर त्यागी, हरिश कौशिक, मौहर सिंह, मोहित, राजपाल, कुरबान अली, साहिल, आमीर हुसैन, रहिमुददीन, सौराज अली, पं0 योगेश शर्मा, शुभम कुमार, नीटू, सागर, विशाल, पवन कुमार, दलीप, भूलेराम, ईशान्त शर्मा, दीपक प्रजापति, धर्मपाल सिंह भारती, पंकज सोई सहित सैकड़ो की संख्या में कांग्रेजन मौजूद रहें।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks