
एटा – थाना मारहरा पुलिस को मिली सफलता, जुआ खेलते 03 जुआरी रंगेहाथ गिरफ्तार, 1020 रुपये तथा तास के पत्ते बरामद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन अवैध जुआ व सट्टा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना मारहरा पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए सात अभियुक्तों को 1020 रुपये व तास के पत्तों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। घटनाक्रमानुसार दिनाँक 29.12.2020 को थाना मारहरा पुलिस द्वारा 03 जुआरियों को 1020/- रुपये, 52 तास के पत्ते सहित नगला भूड़ सड़क के किनारे मारहरा से 1020 रुपये सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मारहरा एटा पर जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपता-
1- तेजपाल पुत्र रामसिंह निवासी नगरिया ताड़ थाना मारहरा जिला एटा
2- हरिओम पुत्र भीमसेन निवासी मुनव्वरपुर थाना मारहरा जिला एटा
3- कुंवर पाल पुत्र चंद्रपाल निवासी नगला ककरेट थाना मारहरा जिला एटा।
बरामदगी–
1- 1020 रुपये व तास के पत्ते।