बेटे द्वारा साजिश के तहत अपने ही घर में की गयी चोरी का थाना फतेहपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश-रिपोर्ट,फैसल सिद्दीकी

ब्रेकिंग जनपद बाराबंकी
बेटे द्वारा साजिश के तहत अपने ही घर में की गयी चोरी का थाना फतेहपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश, अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार 
मामला फतेहपुर पुलिस द्वारा अपने ही घर में चोरी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसकी निशांदेही पर चोरी किये गये सोने/चांदी के आभूषण कीमत करीब डेढ़ लाख, 15 लीटर मेंथा आयल, बैट्री व नकद 01 लाख रूपये बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
 नाम-पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- दीपक कुमार वर्मा पुत्र शिवनारायण वर्मा निवासी ग्राम खैरा थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी
    (उम्र करीब 25 वर्ष, बी0ए0पास, प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी)
*बरामदगी-*
1- 01 लाख रूपये नकद
2- 05 जोड़ी चांदी की पायल
3- 02 मंगल सूत्र सोने का
4- 02 अदद सोने का तार
5- 01 अदद सोने का बुन्दा
6- 01 जोड़ी कान की बाली सोने की
7- 15 लीटर मेंथा ऑयल व बैट्री
         
            वादी शिवनरायन वर्मा पुत्र स्व0 भुसैली निवासी ग्राम खैरा थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी ने थाना फतेहपुर पर सूचना दिया कि दिनांक-20.12.2020 को मैं और मेरी पत्नी घर में नीचे सो रहे थे और मेरा लड़का दीपक ऊपर के कमरे में सो रहा था । प्रातः 06 बजे के आस-पास ऊपर के कमरे में गया तो देखा कि मेरे लड़के दीपक का हाथ-पैर रस्सी से व मुंह तौलिया से बंधा था, मौके पर बक्से का ताला तोड़कर जेवरात व कपड़े तथा नकद रूपये चोरी हो गया है । इसके अलावा मेरा लड़का दीपक बेहोश था जिसको इलाज हेतु अस्पताल फतेहपुर ले जाकर भर्ती किया गया । इस सूचना के आधार पर थाना फतेहपुर पर मु0अ0सं0-481/2020 धारा 458/380 भादवि पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा घटना का संज्ञान लेकर अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री आर0एस0 गौतम के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी फतेहपुर श्री योगेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक फतेहपुर श्री संजय मौर्य के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । थाना फतेहपुर पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर भौतिक साक्ष्य का संकलन किया गया और घटना के अनावरण का हरसंभव प्रयास किया जा रहा था ।
                                        इसी क्रम में साक्ष्य संकलन के दौरान पुलिस टीम द्वारा पाया गया कि वादी का मंजिला मकान बना है । वादी व उसकी पत्नी घर के ग्राउण्ड फ्लोर पर और उसका इकलौता पुत्र व बहू फर्स्ट फ्लोर पर रहते थे । फर्स्ट फ्लोर पर जाने के लिए सिवाय जीने/सीढ़ी के अन्दर या बाहर से कोई अन्य रास्ता नहीं था । घटना कारित होने में सबसे अहम बात यह थी कि घर के किसी दरवाजे को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुचाया गया था । घटना बहुत सन्देहास्पद प्रतीत हो रही थी लेकिन पुलिस टीम द्वारा घटना के अनावरण के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था । इसी बीच प्रकाश में आया कि वादी के लड़के दीपक का अपनी पत्नी से आपसी विवाद चल रहा था जिसके कारण उसकी पत्नी अपने मायके में रह रही थी और उसको शादी में मिले जेवरात दीपक के माता-पिता के पास ही थे । इस घटना में उन जेवरात के ही चोरी जाने की बात कही जा रही था इसके आधार पर दीपक की भूमिका सन्देहास्पद होने लगी ।
            इस बिन्दु को दृष्टिगत रखते हुए दीपक की मोबाइल का डिजिटल डेटा आदि का अनॉलिसिस किया गया तो घटना वाले दिन दीपक की लोकेशन अपने घर पर न होकर जनपद सीतापुर में पायी गयी । यह जानकारी प्राप्त होने पर दीपक को पुलिस टीम द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो चोरी की घटना की साजिश का पर्दाफाश हो गया । आज दिनांक-28.12.2020 को अभियुक्त दीपक कुमार वर्मा पुत्र शिवनारायण वर्मा निवासी ग्राम खैरा थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर साजिशन/हड़पने के नियत से घर में बने अनाज भण्डार के कमरे में रखे धान के ढेर में छिपाये गये 01 लाख रूपये नकद, 05 जोड़ी चांदी की पायल, 02 मंगल सूत्र सोने का, 02 अदद सोने का तार, 01 अदद सोने का बुन्दा, 01 जोड़ी कान की बाली सोने की, 15 लीटर मेंथा ऑयल व 01 अदद बैट्री बरामद किया गया । अभियोग में धारा 458 भादवि का विलोपन करते हुए धारा 380/411/193/201/424 भादवि में तरमीम किया गया ।
             अभियुक्त दीपक से पूंछताछ की गयी तो प्रकाश में आया कि दीपक का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था और इस कारण उसकी पत्नी मायके में रह रही थी । उसकी पत्नी के आभूषण दीपक के माता-पिता के पास ही रखे थे । दीपक ने साजिश रचकर आभूषण व नकद को हड़पने की नियत से चोरी करके घर में बने अनाज भण्डार के कमरे में रखे धान के ढेर में छिपा दिया और कोई उस पर शक न करे, इसलिए दीपक द्वारा स्वयं ही हाथ-पैर बांधकर बेहोश होने का ढोंग करते हुए घर में चोरी हो जाने का नाटक किया गया । उसने यह भी बताया कि कुछ दिन बाद आभूषण को बेच देने की योजना बनाई थी ।
*पुलिस टीम-*
1.  प्रभारी निरीक्षक श्री संजय मौर्य थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी
2.  उ0नि0 श्री दिनेश कुमार यादव थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी
3.  हे0का0 चन्द्रमोहन थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी
4.  का0 अरविन्द कुमार थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी
5.  का0 गौरव कुमार थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी

About The Author

Team KNLS Live

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks