जनपद एटा

शासन द्वारा जनपद हेतु नामित नोडल अधिकारी श्री दीपक कुमार, प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को आज जनपद एटा की तहसील एटा सदर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मलावन द्वारा संचालित गो-आश्रय स्थल का निरीक्षण कर ठण्ड से गौवंशों को बचाने, टीकाकरण, नियमित देखरेख, चारे की उपलब्धता सहित अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
नोडल अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सुखलाल भारती, एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एसपी सिंह, उप जिलाधिकारी सदर अबुल कलाम, खंड विकास अधिकारी सकीट अनुज मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण, कर्मचारी मौजूद रहे