पीएम मोदी ने किया ‘मन की बात’, विरोध में ताली-थाली और बर्तन बजा बोले आंदोलनरत किसान- बहुत हुई मन की बात, अब करो वतन की बात

केंद्र के लाए तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों ने पीएम के रेडियो कार्यक्रम का पुरजोर विरोध किया। युवा, महिला और बुजुर्ग किसानों ने इस दौरान पीएम की ‘मन की बात’ के खिलाफ न केवल नारेबाजी की, बल्कि ताली, थाली और बर्तन भी पीटे। कुछ किसानों के पास तो टीन के कनस्टर भी, जिन्हें वे डंडों और लकड़ी से जोर-जोर से पीटते नजर आए।