
एटा,भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म दिवस के अवसर पर मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संबोधन के लाइव प्रसारण कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री अतुल गर्ग, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन, एसएसपी सुनील कुमार सिंह मुख्य विकास अधिकारी अजय प्रकाश, एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव कुमार, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी एसएन सिंह कुशवाह, जिला कृषि अधिकारी एमपी सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एसपी सिंह सहित अन्य अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण एवं भारी संख्या में किसान भाई मौजूद रहे। इसके साथ ही क्षेत्रीय विधायकगणों, जनप्रतिनिधियों, तहसील एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों द्वारा विकासखण्ड एवं मण्डी समिति स्थल पर आयोजित विराट किसान मेला, गोष्ठी में प्रतिभाग किया गया। इस दौरान मा0 प्रधानमंत्री जी, मा0 मुख्यमंत्री जी के संबोधन का सजीव प्रसारण एलईडी टीवी के माध्यम से दिखाया गया।