
एटा,आज जिला कारागार में बंदियों एवम् अधिकारियों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की 96 वी जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर कारागार के बंदियों ने काव्य पाठ किया।जेल अधीक्षक पी पी सिंह द्वारा अटल की की प्रिय कविता हार नहीं मानूंगा।रार नहीं ठानूंगा ।काल के कपाल पर लिखता मिटाता हूं।गीत नया गाता हूं।गीत नया गाता हूं।सुनाया।इस अवसर पर जेलर कुलदीप भदौरिया आर के सिंह तथा राहुल कुलश्रेष्ठ एवम् अखिलेश पचौरी तथा बंदी एवम् स्टाफ उपस्थिति रहे।