सेंटा ने किया कमाल, बच्चों का रहा धमाल

- स्कूलों में आयोजित हुए क्रिसमस डे कार्यक्रम
- यीशु की सजी झांकियां, सेंटा ने बांटे उपहार
एटा- क्रिसमस डे को लेकर गुरुवार को स्कूलों में भी मेरी क्रिसमस का धमाल नजर आया। विद्यार्थियों ने प्रभु यीशु के जीवन पर आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की वहीं सेंटा ने भी उपहार बांटकर सबको हंसाया।
शहर के जीटी रोड से बीपीएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी तथा बीपीएस एस पब्लिक स्कूल में संयुक्त रूप से मेरी क्रिसमस कार्यक्रम आयोजित हुआ। चेयरमैन डॉ अशोक कुमार ने खुद सेंटा बनकर विद्यार्थी और शिक्षक शिक्षिकाओं को उपहार बांटे। माध्यमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों ने इस मध्य मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब धमाल मचाया। उन्होंने प्रभु यीशु पर आधारित नाटक तथा झांकियों का प्रदर्शन किया वही इस मध्य सेंटा क्लाज ने भी विद्यार्थियों के मध्य अपने प्रस्तुतीकरण से ठहाके लगवाए। एक दूसरे को क्रिसमस डे की शुभकामनाएं दी। शिक्षक शिक्षिकाओं ने क्रिसमस डे मनाने को लेकर इतिहास पर चर्चा की। इस दौरान डायरेक्टर फार्मेसी डॉ अमित उपाध्याय, मैनेजिंग डायरेक्टर अंकुर यादव, प्रधानाचार्य विशाल कुलश्रेष्ठ, उप प्रधानाचार्य एमके शर्मा, आदित्य कुमार, अमीषा मिश्रा, सुरेंद्र सिंह, सोनल आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।