एक किडनी पर जिंदगी जी रहे सरकारी वकील राजेन्द्र शर्मा…

!*जमानत पर अडंगेबाज कानूनी दांव पेंच से जमानत न मिलने से वकीलों में रोष
*आज फिर सुनवाई
- पुलिस बल द्वारा दरवाजा तोड़ कर लात घूंसों से पीटने बाला वीडियो वायरल
एटा। सरकारी वकील राजेन्द्र शर्मा की जमानत सुनवाई पूरी होने के बाद कानूनी दांव पेंच के सहारे जेल से बाहर आने की प्रक्रिया लटक गई है। एसएसटी कोर्ट द्वारा वादी को पेश होने का नोटिस जारी हुआ वहीं 307 के केस में सुनवाई के बाद आदेश नही हो सका। इधर दिनों दिन वकील समुदाय की सहानुभूति पीड़ित राजेन्द्र शर्मा के लिये बढ़ती जा रही बताया जा रहा है राजेन्द्र शर्मा पिछले डेढ़ वर्ष से सिर्फ एक किडनी पर जीवन को चला रहे है । एक आपरेशन में एक किडनी निकाल दी गईं है। कल दोनों कोर्ट में सुनवाई के दौरान दर्जनों अधिवक्ता पैरवी में लगे रहे जिसमे पीड़ित अधिवक्ता की ओर से सीनियर क्रिमनल अधिवक्ता यदुवीर सिंह,अजय जैन एवं पूर्व सचिव राकेश यादव ने पैरवी की इस अवसर पर बार एशोसिएशन के अध्यक्ष भी मौजूद रहे । वादी के पक्ष से डीजीसी एव विनोद पचौरी एडवोकेट अविनाश शर्मा रामू भटेले पैरवी की।
इधर घटना स्थल पर मौके का पब्लिक के द्वारा बनाये गये वीडियो में पहुंचे पुलिस बल के दरवाजा तोड़ कर सरकारी वकील को पीटने का वीडियो वायरल हुआ है जिसमे स्पष्ट लग रहा है किस तरह अधिवक्ता का शर्मनाक उत्पीड़न किया गया है